पुलिस हिरासत में पांच सितारा सुविधायें ले रहे हैं कश्मीरी नेता: हॉलीवुड फिल्में देखकर जिम कर रहे उमर अब्दुल्ला, महबूबा पढ़ रही किताबें
18-Aug-2019 12:03 PM
By 3
SRINAGAR: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद पुलिस हिरासत में समय काट रहे कश्मीरी नेता पांच सितारा सुविधाओं के मजे ले रहे हैं. उमर अब्दुल्ला हॉलीवुड की फिल्में देखने के साथ साथ जिम में बॉडी बना रहे हैं. महबूबा मुफ्ती ने किताबों की लंबी-चौड़ी लिस्ट थमायी है जो उन्हें पहुंचायी भी जा रही है. दूसरे कश्मीरी नेता भी पांच सितारा होटल में समय गुजार रहे हैं.
हरि निवास पैलेस में उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर के हरि निवास पैलेस में पुलिस हिरासत में रखा गया है. हरि निवास पैलेस कश्मीर के आखिरी राजा महाराज हरि सिंह का महल था. इसी महल के डीलक्स कमरे में उमर अब्दुल्ला रह रहे हैं, जहां वे हॉलीवुड की फिल्मों का आनंद उठा रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने प्रशासन से हॉलीवुड फिल्मों की सीडी मांगी थी, जो उन्हें उपलब्ध करा दी गयीं हैं. उमर अबदुल्ला को हरि निवास पैलेस में जिम की सुविधा भी दी गयी है. उमर अब्दुल्ला 9 एक़ड़ में फैले हरि निवास पैलेस में मॉर्निंग वॉक भी कर रहे हैं. वे जिम में घंटों वर्क आउट कर बॉडी को भी दुरूस्त कर रहे हैं. उमर अब्दुल्ला को उनकी मांग पर एक नोटबुक भी दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उमर अब्दुल्ला उस नोटबुक में काफी कुछ लिख भी रहे हैं.
लड़ाई के बाद महबूबा गयीं गेस्ट हाउस
पहले इसी हरिनिवास पैलेस में पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को भी रखा गया था. लेकिन एक-दो दिनों में ही उमर और महबूबा के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गयी. इसके बाद दोनों को अलग अलग रखने का फैसला लिया गया. उमर ने हरि निवास पैलेस में ही रहना पसंद किया. वहीं महबूबा को कश्मीर टूरिज्म के सबसे अच्छे गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है. महबूबा मुफ्ती श्रीनगर के चश्मेशाही में जम्मू-कश्मीर पर्यटन के गेस्ट हाउस में रह रही हैं. ये भी पांच सितारा सुविधायों से लैस है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती रोज सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही हैं. इसके बाद का उनका समय किताबें पढ़ते गुजर रही हैं. महबूबा ने अधिकारियों को किताबों की लंबी लिस्ट थमायी थी, जिसमें से ज्यादातर उन्हें उपलब्ध करा दी गयी हैं.
दूसरे कश्मीरी नेताओं को भी पांच सितारा सुविधायें
उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के अलावा नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और सज्जाद लोन के पीपुल्स कांफ्रेंस के भी कई नेताओं को पुलिस हिरासत में रखा गया है. उन सबों को श्रीनगर के डल झील के किनारे पांच सितारा सेंटूर होटल में रखा गया है. उन्हें जिम से लेकर स्वीमिंग पूल जैसी तमाम सुविधायें दी जा रही हैं.