ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं IPS Deven Bharti: कौन हैं देवेन भारती? फडणवीस ने बनाया मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर, बिहार के इस जिले से रखते हैं ताल्लुक Bihar News: बिहार के इस जिले में जमीन के नीचे से प्रकट हुए भगवान विष्णु और बुद्ध, दर्शन के लिए जमा हुई भारी भीड़

PM मोदी और योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ का प्रयास, एक युवक हुआ अरेस्ट

PM मोदी और योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ का प्रयास, एक युवक हुआ अरेस्ट

26-Jul-2023 07:25 AM

By First Bihar

MUZAFFARPUR : बिहार को यूं ही नहीं जुगाड़ वाला प्रदेश कहा जाता है बल्कि इसके पीछे कहीं ना कहीं कुछ न कुछ सच्चाई जरूर छुपी होती है। बिहार में हर कठिन से कठिन सवालों का जवाब उपलब्ध है यह बातें अक्सर कही जाती है। अब ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आया है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई।


दरअसल, मुजफ्फरपुर के एक युवक को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड से छेड़छाड़ करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। गुजरात के अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस ने काटी थाना क्षेत्र के सदातपुर दुबे टोला में छापा मारकर आरोपित अर्पण दुबे को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इसका मोबाइल जप्त कर लिया है साथ ही साथ आधार में जिस सॉफ्टवेयर के जरिए आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई उसका ऐप भी अर्पण के मोबाइल में मिला है। हम अहमदाबाद साइबर पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया और इसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुजरात रवाना हो गई।


वहीं, इस मामले को लेकर कांटी थानेदार संजय कुमार ने बताया कि अर्पण ने यूआईडीएआई पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के आधार कार्ड में जन्मतिथि समेत कई अन्य डाटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था। इसके बाद अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस हरकत में आई। आईपी एड्रेस ट्रैक कर आरोपित का मोबाइल नंबर निकाला गया। छेड़छाड़ का प्रयास करने वाले का मोबाइल नंबर और पता पुष्ट हो जाने के बाद अहमदाबाद में पांच दिन पहले इस संबंध में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद अहमदाबाद पुलिस की टीम ने कांटी थाने की पुलिस के साथ मिलकर अर्पण दूबे को गिरफ्तार कर लिया। 


बताया जा रहा है कि, अर्पण दूबे अर्थशास्त्र से स्नातक फाइनल इयर की पढ़ाई कर रहा है। इसके साथ ही वह चांदनी चौक पर एक डॉक्टर के क्लीनिक में कम्पाउंडर का काम करता था। यह मूल रूप से पारू थाने के गरीबा गांव का निवासी है। कांटी पुलिस उसके पूरे परिवार के संबंध में विस्तृत छानबीन कर रही है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण स्थानीय पुलिस मामले में बहुत कुछ बताने से परहेज कर रही है।


इधर, इस मामले में मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि - गुजरात साइबर पुलिस ने छापेमारी की है। प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आधार कार्ड में छेड़छाड़ के प्रयास का मामला है। आरोपित को गिरफ्तार कर गुजरात साइबर पुलिस को सौंपा गया है।