बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
09-Jan-2022 12:21 PM
By
DESK: देश में कोरोना की तीसरी लहर से बेकाबू होते जा रहे हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपात बैठक बुलायी है. प्रधानमंत्री ने रविवार की शाम साढ़े चार बजे इमरजेंसी मीटिंग बुलायी है. संभावना जतायी जा रही है कि पीएम कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं. देश में जहां हालात ज्यादा खराब हैं वहां लॉकडाउन जैसे फैसले भी लिये जा सकते हैं.
तीसरी लहर से हालात बेकाबू
देश में कोरोना की तीसरी लहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 से ज्यादा हो चुकी है. यानि जांच में हर 100 में से 10 से ज्यादा लोग कोविड पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद पहली दफे देश में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग कोविड से संक्रमित पाये गये हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 59 हजार 424 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से 327 लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि रिकवरी भी हो रही है 40 हजार से ज्यादा रिकवर कर गये हैं.
लेकिन कोरोना संक्रमण का ये हाल तब है जब देश के कई राज्यों में सही से टेस्ट नहीं किये जा रहे हैं. दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने देश के 9 राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना की जांच करने में ढिलाई पर नाराजगी जतायी थी. बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के 9 राज्यों में कोरोना के टेस्ट की संख्या काफी कम है. केंद्र सरकार ने कहा है कि सही संख्या में टेस्ट नहीं होने से ये जानकारी नहीं मिल पा रही है कि संक्रमण कितना फैला है.
ऐसे में प्रधानमंत्री कोरोना की जांच को लेकर भी बात करेंगे. केंद्र सरकार की सबसे बड़ी चिंता उन राज्यों को लेकर है जहां संक्रमण बेकाबू हो चुका है. एक दिन में महाराष्ट्र में 41,434, दिल्ली में 20,181 और पश्चिम बंगाल में 18,802 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.
चिंता की बात ये है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढती जा रही है. पिछले चौबीस घंटे में 1 लाख 59 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. उससे पहले शुक्रवार को 1 लाख 41 हजार 986 और गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले सामने आये थे. कोरोना की तीनों लहर में देश में अब तक 3 करोड़ 55 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. तीसरी लहर आने के बाद देश में अभी कुल एक्टिव केस की तादाद 5 लाख 84 हजार 580 है.