ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ?

पटना पुलिस को वसूली पड़ी मंहगी: लोगों ने जीप से उतारकर बीच सड़क पर लात- घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल

पटना पुलिस को वसूली पड़ी मंहगी: लोगों ने जीप से उतारकर बीच सड़क पर लात- घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल

06-Jan-2022 10:22 PM

By

PATNA: राजधानी पटना मे पुलिसकर्मियों के हश्र का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग पुलिस जवानों को जिप्सी से उतार कर बीच सड़क पर लात जूतों और घूंसों से पीट रहे हैं. वाकया तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.


दिन-दहाड़े बीच बाजार की घटना

वायरल वीडियो मे साफ दिख रहा है कि ये वाकया दिन दहाड़े और बीच बाजार मे हुआ है.  पुलिस पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया है.  वीडियो में पुलिस जिप्सी से जवानों को जबरन उतारकर लात घुसा से मारते युवक दिख रहे हैं. बीच बाजार में दिन दहाड़े यह सब कुछ हो रहा था, उस दौरान सड़क पर आवाजाही हो रही थी लेकिन वहां से गुजर रहे लोगों ने भी पिटाई खा रहे पुलिस जवानों को बचाने की कोशिश नहीं की.


गौरीचक की है घटना

ये वाकया पटना शहर से सटे गौरीचक थाना का है. लोगों की पिटाई से पुलिस जवान घायल भी हुए हैं. अब वे आरोप लगा रहे हैं की हमला करने वालों ने रायफल छीनने की भी कोशिश की. उनका आरोप है कि गौरीचक थाना अध्यक्ष घटना के बाद भी एक्शन नहीं ले रहे हैं. जिसके कारण पुलिसकर्मियों की इज्जत मान सम्मान चली गई है. 


वसूली के कारण हुआ हमला

उधर स्थानीय लोग अलग कहानी सुना रहे हैं. लोगों के मुताबिक 2 जनवरी को  गौरीचक थाना के पीएसआई बमबम कुमार, बिहार पुलिस के जवान देवेंद्र पासवान,पप्पू कुमार, सिपाही राजेंद्र प्रसाद यादव अजीम चक गांव के पास वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देख भागने लगा. दरअसल वो हेलमेट नहीं पहना हुआ था. लोगों का कहना है की युवक पर पुलिस वालों ने लाठी चलाई जिससे वह सड़क पर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया.


स्थानीय लोगों का आरोप है की ये सब अवैध वसूली के लिए हुआ. गौरीचक पुलिस हर रोज सड़क पर जा रहे बाइक सवारों को पकड़ कर किसी न किसी बहाने से पैसा वसूलती है. पैसा न देने वालों की पिटाई की जाती है. 2 जनवरी को जब पुलिस की लाठी लगने से युवक सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गया तो लोगों का आक्रोश भड़क गया. जख्मी युवक ने अपने गांव के लोगों को खबर किया तो बड़ी संख्या मे ग्रामीण वहाँ पहुँच गए. पहले तो उन्होंने पुलिस से बात करने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद आक्रोशित होकर लोगों ने  पुलिस पर हमला कर दिया. 


हालांकि पुलिस ये कह रही है कि युवक भागने के दौरान खुद ही गिर गया और  जख्मी हो गया. उधर गौरीचक थाना के थानेदार  लालमणि दुबे ने जानकारी दी है कि  इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.