ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है? Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है? Seema Haider Attacked: सीमा हैदर को जान से मारने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार Bihar Crime News: छतिया में छह गोली ठोक देवेले.. हथियार लहराते लड़कों का वीडियो हुआ वायरल Heshel: अरिजीत सिंह के रेस्टोरेंट में मिलता है 40₹ में भरपेट भोजन? आख़िरकार हकीकत आ ही गई सामने Methi Water Side Effects: इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए मेथी का पानी, फायदा तो नहीं उल्टा हो जाएगा नुकसान Salary vs pension: सरकारी वेतन नहीं, अब पेंशन बन गई सबसे बड़ी जिम्मेदारी! 8वें वेतन आयोग पर सवाल? Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों का भारी उत्पाद, लेवी के लिए आठ गाड़ियों को लगाई आग Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों का भारी उत्पाद, लेवी के लिए आठ गाड़ियों को लगाई आग Bihar Child Height: बिहार में बच्चों की लंबाई अचानक कम कैसे हो गई? रिपोर्ट पढ़कर चौंक जाएंगे!

पटना में स्वर्ण कारोबारी से मांगी गई लाखों की फिरौती, बेउर जेल में बंद शार्प शूटर उज्जवल ने दी टपकाने की धमकी

पटना में स्वर्ण कारोबारी से मांगी गई लाखों की फिरौती, बेउर जेल में बंद शार्प शूटर उज्जवल ने दी टपकाने की धमकी

30-Jul-2021 04:09 PM

By

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. पटना के बेउर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अवनीश कुमार उर्फ उज्ज्वल ने एक स्वर्ण व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी है. जेल से धमकी मिलने के बाद स्वर्ण कारोबारी और उसका परिवार काफी डर गया है. पटना पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.


मामला राजधानी पटना के नौबतपुर थाना का है. यहां एक स्वर्ण व्यापारी से लाखों रुपये की फिरौती मांगी है. पैसा नहीं पहुंचाने स्वर्ण कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई है. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी की ओर से पटना के नौबतपुर थाने में आवेदन दिया गया है. लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.


इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि पीड़ित व्यवसायी ने पटना के कुख्यात अपराधी अवनीश कुमार उर्फ उज्ज्वल पर लाखों रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. गौरतलब हो कि जानीपुर थाने के भेलुरा रामपुर गांव निवासी अवनीश कुमार उर्फ उज्ज्वल पटना बेउर जेल में बंद है. कुछ ही महीने पहले इस अपराधी ने कोर्ट में सरेंडर किया था.


सरेंडर के बाद उज्ज्वल ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया था कि पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई थी. यह आभास होने लगा था कि कहीं उसका भी हाल कुख्यात मुचकुंद की तरह न हो जाए. उसने अपने गुर्गों और समर्थकों से मशविरा किया फिर उसने सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि कई बिल्डरों, कारोबारियों और अन्य लोगों से बात होती थी.


आपको बता दें कि पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासनिक दृष्टिकोण से कुख्यात अपराधी अवनीश कुमार उर्फ उज्ज्वल  को भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था. आपको बता दें कि पटना पुलिस के कमांडो मुकेश कुमार की कंकड़बाग थाने के बाइपास इलाके में 3 दिसंबर 2018 को हत्या के बाद पुलिस उज्ज्वल और मुचकुंद को तलाश रही थी. 13 दिसंबर को रूपसपुर थाना इलाके में पुलिस से हुई मुठभेड़ में मुचकुंद तो मारा गया लेकिन उज्ज्वल फरार चल रहा था.


सरेंडर करने से पहले पटना पुलिस उज्ज्वल के पीछे चार महीने से लगी थी. लेकिन उसने चुपके से उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी. अगर दानापुर की पुलिस कोर्ट में तैनात रहती तो शायद उसकी गिरफ्तारी हो जाती. मुचकुंद के मारे जाने के बाद उज्ज्वल गिरोह को चला रहा था. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुचकुंद के मारे जाने के बाद उज्ज्वल पर बिहटा थाने में कारोबारियों से रंगदारी मांगने और नहीं नहीं देने पर गोलीबारी करने के तीन केस दर्ज हुए हैं. 


उज्ज्वल का ट्रैक रिकार्ड काफी ख़राब है. इसके ऊपर हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. पटना पुलिस के कमांडो मुकेश की हत्या का केस कंकड़बाग थाने में दर्ज है. वहीं जानीपुर थाने में ब्रह्मस्थानी गांव निवासी विशाल भास्कर उर्फ शिबू कुमार की हत्या के अलावा बिहटा थाने में जमीन विवाद में पंकज शर्मा के कत्ल का केस दर्ज है. खगौल थाना में विपुल शर्मा की हत्या का भी केस उसपर है. इन चारों की हत्या उसने 2018 में की थी. वैसे उसपर जानीपुर और बिहटा थाने में जमीन विवाद और रंगदारी मांगने को लेकर गोलीबारी और आर्म्स एक्ट के पांच केस दर्ज हैं. 


उज्ज्वल ने बिहटा थाने में दर्ज कांड संख्या 342/19 में कोर्ट में सरेंडर किया है. इसमें उसपर बिहटा के कन्हौली गांव में सलोनी स्वीट्स के मालिक रामजी प्रसाद से रंगदारी मांगने ओर नहीं देने पर गोलीबारी करने का केस दर्ज है.