Bihar News: बिहार में तीन देशों की पहचान पत्रों के साथ शख्स गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़ा है तार Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी Bihar Flood: गंगा का बढ़ता जलस्तर बना मुसीबत, पाथ-वे नदी में समाया; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Katihar News: 15 सितंबर को पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा, कटिहार की महिलाओं में भारी उत्साह Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज
21-Nov-2021 07:03 AM
By
PATNA : बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार भले ही सख्त तेवर दिखा रही हो लेकिन इसके बावजूद राजधानी पटना में जाम छलकाने वाले बाज नहीं आ रहे। लगातार दूसरे दिन पटना के होटलों में शराब के खिलाफ अभियान जारी रहा। शनिवार को पटना के साथ होटलों में छापेमारी की गई इस दौरान एक महिला और एक पुरूष डॉक्टर, 6 सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत कुल 27 लोगों को शराब पीने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा है कि बंद करो और होटलों में शराब पीने वाले अब पुलिस की रडार पर हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जो अपने बंद ठिकाने पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं। खासतौर पर पटना के होटलों में जहां शराब पीने के लिए इंतजाम पहले से रखा जा रहा है उन पर अब नकेल कस दी गई है।
शराब के मामले में पटना के अंदर 100 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। कंकड़बाग के आरएन सिंह मोड़ के पास एक होटल में शराब पार्टी करते हुए 6 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को पुलिस ने दबोचा जबकि डाकबंगला चौराहा स्थित होटल जिंजर में एक महिला और एक पुरुष डॉक्टर को शराब की 2 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया है। होटल जिंजर से डॉ शैलेंद्र शेखर और डॉ कशिश चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली के थानेदार सुनील सिंह के मुताबिक इन दोनों के पास से 2 बोतल शराब मिली है। बताया जा रहा है कि डॉ शैलेंद्र शेखर कहलगांव के रहने वाले हैं और पटना के एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं जबकि डॉ कशिश चौबे पुणे के मेडिकल कॉलेज में काम करती हैं। इतना ही नहीं पटना में सड़क पर भी ब्रेथ एनालाइजर के जरिए लोगों की जांच की जा रही है। पिछले 48 घंटे में पटना जिले के अंदर डेढ़ सौ से ज्यादा लोग शराब पीने के मामले में पकड़े गए हैं। शनिवार को पटना में सड़क पर 200 से अधिक लोगों की सड़क पर ब्रेथ एनालाइजर के जरिए जांच की गई।
कंकड़बाग पुलिस ने शुक्रवार की रात बीएसएनएल में निजी कर्मी के तौर पर काम करने वाले एक शख्स को उसके मकान से गिरफ्तार किया था उसके पास से 155 पैकेट शराब बरामद की गई। जिन छह सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को गिरफ्तार किया गया है वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे। इनके पास से एक बोतल शराब बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया है। होटल जिंजर में पुलिस ने जैसे ही एंट्री ली वैसे ही डॉ शैलेंद्र शेखर मौके से निकल भागा। डॉक्टर के भागते ही पुलिस ने उसकी महिला मित्र डॉ कशिश चौबे पर दबाव बनाया और डॉ कशिश चौबे ने फोन कर डॉ शैलेंद्र को होटल बुला लिया। इसके बाद पुलिस जब डॉ शैलेंद्र का ब्रेथ एनालाइजर कराने लगी तो वहां ड्रामा करने लगा लेकिन आखिरकार ब्रेथ एनालाइजर कराया गया। डॉ कशिश चौबे के मुताबिक शुक्रवार को ही वह पटना एम्स में इंटरव्यू देने आई थी और इसी के लिए उसने होटल में रूम बुक कराया था। उधर राजीव नगर थाना इलाके के यस बीप गेस्ट हाउस में शराब पीते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आधी रात के वक्त की गई इस छापेमारी में लॉ के 4 छात्रों समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गेस्ट हाउस के संचालक की भी गिरफ्तारी की गई है।