ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मुहर्रम को लेकर बिहार में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट, जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी Bihar News: मुहर्रम को लेकर बिहार में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट, जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी Bihar News: कांग्रेसियों ने राहुल गांधी को 'सेनेटरी पैड' पर बिठाया, यही पैकेट 5 लाख महिलाओं-लड़कियों के बीच बांटी जायेगी Bihar News: कैपिटल एक्सप्रेस में भीषण लूटपाट, बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को पीटा Bihar News: लोको पायलट की वजह से टला बड़ा हादसा, 3 घंटे बाधित रहा रेल मार्ग Bihar Transport: एक ठेकेदार से 1.20 लाख की मासिक वसूली, महिला MVI ने कबूला- ऑडियो में आवाज उन्हीं की है, रिश्वत रैकेट के पर्दाफाश के बाद कह रहींं– मुझे... Bihar Crime News: डबल मर्डर से दहला मधेपुरा, पति-पत्नी की निर्मम हत्या; SH-91 जाम Bihar News: बिहार में तबादलों की 'सरकारी जिद' उजागर, अफसरों के स्थानांतरण को लेकर 'नगर विकास विभाग' में गजब की थी बेचैनी...मुख्य सचिव का आदेश भी बेअसर Bihar News: गाँव में खुलेआम घूम रहा तेंदुआ, लोग डर के साए में जीने को मजबूर; वन विभाग ने शुरू की ट्रैकिंग Bihar Flood: बाढ़ को लेकर नीतीश सरकार का मजबूत प्लान, 'तटबंध एम्बुलेंस' बनेगा बांध के लिए वरदान

पटना में भाभी के प्यार में अंधा हुआ देवर, 2 लाख रूपये में क्रिमिनल सेट कर भाई को मरवाया

पटना में भाभी के प्यार में अंधा हुआ देवर, 2 लाख रूपये में क्रिमिनल सेट कर भाई को मरवाया

04-Feb-2020 07:15 PM

By

PATNA :  राजधानी पटना के चर्चित प्रोफ़ेसर हत्याकांड में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के बाद हर कोई दंग रह गया है. पटना पुलिस ने मृतक प्रोफ़ेसर की पत्नी और उसके छोटे भाई के बीच 10 साल से चल रहे अफेयर से पर्दा हटाया है. पुलिस के मुताबिक भाभी के प्यार को पाने के लिए देवर ने अपने ही भाई का मर्डर करा दिया.


भाभी के साथ 10 साल का अफेयर
वारदात राजधानी के कंकड़बाग थाना इलाके की है. जहां चर्चित प्रोफ़ेसर हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंध को लेकर प्रोफेसर शिवनारायण राम की हत्या की गई. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रोफेसर शिवनारायण राम की पत्नी और उसके छोटे भाई बीरेंद्र राम के बीच 10 साल का रिलेशनशिप है. इसी अवैध संबंध को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई का मर्डर कराया. एसएसपी ने बताया कि बीरेंद्र ने अपने जिगरी दोस्त शैलेन्द्र किशोर की मदद से इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. 


शूटर को दी 2 लाख की सुपारी
पटना एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रोफेसर शिवनारायण राम की हत्या के पीछे उनके छोटे भाई का ही हाथ है. छोटे भाई बीरेंद्र राम ने शूटर को 2 लाख रुपये की सुपारी देकर प्रोफ़ेसर का मर्डर कराया. बता दें कि बीते 29 जनवरी को अपराधियों ने प्रोफेसर शिवनारायण राम को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने सुपारी किलर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया गया है. हत्या में यूज स्कूटी और 6 मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. 




कैसे हुआ खुलासा
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सीटी एसपी (पूर्वी ) के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए विशेष टीम गठित की गई थी. पुलिस को सूचना मिली कि एनआईटी मोड़ के पास कुछ संदिग्ध अपराधी जुटे हैं. जहां से पुलिस ने प्रेमसागर नामक युवक को गिरफ्तार किया. जब उससे पूछताछ की गई तो इस पूरे मामले का खुलासा हो पाया. 


पुलिस के पंजे में सभी आरोपी
पुलिस ने प्रेमसागर के निशानदेही पर विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर घटना को अंजाम देने वाले सुपारी किलर अमरजीत उर्फ छोटू, विकास उर्फ बिल्ला और धीरज को अरेस्ट किया. इनके पास से ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी जब्त किया गया. क्रिमिनलों ने एसएसपी के सामने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर शिवनारायण राम की हत्या उनके भाई बीरेंद्र कुमार ने 2 लाख रूपये सुपारी देकर कराई है. पुलिस ने छोटे भारी बीरेंद्र कुमार को भी अरेस्ट कर लिया है.