BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी
27-Dec-2021 05:23 PM
By
PATNA : बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को पटना में आँखों के ईलाज के लिए देश के प्रतिष्ठित शार्प शाईट आई अस्पताल का राज्य में पहले केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव के साथ दिल्ली और बिहार के आंखों के कई प्रतिष्ठित चिकित्सक मौजूद रहे। पटना के आशियाना मोड़, आशियाना दीघा रोड पर खुले शार्प शाईट आई अस्पताल के शुभारंभ के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के प्रति निवेशकों का नजरिया बदला है। बिहार में खुल रहा हर नया उद्यम ये साबित करता है कि बिहार में उद्योग के लिए अच्छा माहौल बना है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में मूलचूल परिवर्तन हुआ है और अब यहां तेजी से उद्योग लग रहे हैं।
पटना के आशियाना दीघा रोड इलाके में शार्प शाईट आई अस्पताल के शुभारंभ के बाद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने कई तलों पर बने अस्पताल परिसर का भ्रमण किया और आंखों के ईलाज के लिए यहां उपलब्ध सभी सुविधाएं देखी। मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आंखों के ईलाज के लिए बेहतरीन सुविधाएं जो दिल्ली, मुंबई या देश के दूसरे बड़े आंखों के अस्पताल में मौजूद हैं, वो सुविधाएं बिहार में भी उपलब्ध हैं। ये बदले हुए बिहार की तस्वीर है। उन्होंने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं का जबरदस्त विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए निजी क्षेत्र में भी बिहार में बड़े निवेश हो रहे हैं और देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों के केंद्र बिहार में खुल रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में काफी संभावनाएं हैं और ये अच्छी बात है कि निवेशक बिहार में संभावनाओँ को देखते हुए यहां निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। उऩ्होंने आँखों के ईलाज के लिए बिहार में बेहतरीन सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए शार्प साइट आई अस्पताल के प्रबंधन का शुक्रिया कहा लेकिन साथ ही अपील की कि यहां ईलाज का खर्च कम रखा जाए ताकि बिहार के गरीब लोगों को भी सस्ते में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सके।
वहीं उद्योग मंत्रीशाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि बिहार में उद्योग लगे इसके लिए यहां दिन रात कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि इस एक अस्पताल के खुलने से लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएँ भी उपलब्ध हुई और कई लोगों को रोजगार भी मिला। इसलिए कोशिश है कि उद्यम छोटा हो या बड़ा वो यहां शुरु होने चाहिए। इससे आऩे वाले दिनों में बिहार की तस्वीर पूरी तरह संवर जाएगी।