ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

पटना में भीड़ के हत्थे चढ़े दो दारोगा, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती, बिना वर्दी के आरोपियों को पकड़ने गई थी पुलिस

पटना में भीड़ के हत्थे चढ़े दो दारोगा, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती, बिना वर्दी के आरोपियों को पकड़ने गई थी पुलिस

01-Oct-2023 10:33 PM

By First Bihar

PATNA: सिविल ड्रेस में लड़की के अपहरण के आरोपियों को पकड़ने गये दो दारोगा की लोगों ने पिटाई कर दी है। इस दौरान दोनों दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मामला पटना के परसा थाना क्षेत्र का है। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने दोनों दारोगा को भीड़ से छुड़ाया। 


पटना के परसा बाजार थाना इलाके में आरोपी को पकड़ने सादे वर्दी में गई दो पुलिस वालों की लोगों ने धुनाई कर दी। जैसे ही इस बात की खबर परसा थाना को लगी, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पुलिसकर्मी को छुड़ाया। बताया जाता है कि चंदाचक इलाके की रहने वाली एक लड़की पिछले कुछ दिनों से गायब हो गयी थी। लड़की के परिजनों ने अपहरण का आरोप खैराटाली गांव के बबन पासवान और उसके बेटे साहिल पर लगाया था। लड़की के पिता बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे थे। वे बार-बार परसा थाने में पहुंचकर पुलिसवालों से गुहार लगा रहे थे। 


पीड़ित पिता के बयान पर पुलिस ने नामजद दोनों आरोपी बाप-बेटे को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था लेकिन दोनों थाना नहीं पहुंचे। जिसके बाद परसा थाने को दो दारोगा सादी वर्दी में लड़की के पिता के साथ खैराटाली गांव पहुंचे थे जहां आरोपियों की पहचान कराने के बाद वे घर की ओर चले गये। जिसके बाद दोनों दारोगा ने आरोपी बाप-बेटे को पकड़ लिया। जिसके बाद गांव के करीब चार दर्जन लोग इकट्ठा हो गये। भीड़ ने दोनों दारोगा सौरव और संतोष से पहले दोनों बाप-बेटे को छुड़ाया फिर दोनों दारोगा की जमकर पिटाई कर दी। 


इस दौरान दोनों दारोगा कहते रहे कि वे परसा थाना से आए हैं। लेकिन उनकी बात लोगों ने एक ना सुनी और दोनों की पिटाई करने लगे। जब इस बात की सूचना परसा बाजार थाने के थानेदार को हुई तब वे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद दोनों दारोगा को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेजा। जहां दोनों दारोगा का इलाज चल रहा है। पिटाई से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायल दारोगा के बयान पर आरोपी बाप-बेटे सहित 31 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए भी कार्रवाई की जा रही है।