ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Patna Crime News: पटना में 17 कट्ठा के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन मालिक की बाल-बाल बची जान; पुलिस और सीओ पर गंभीर आरोप Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Suhas Shetty: कौन थे हिंदू कार्यकर्त्ता सुहास शेट्टी? जिनकी बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई, मंगलुरु में धारा 144 लागू Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर, करना होगा बस यह काम; जान लीजिए.. Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी National Herald case :नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 7 मई को अगली सुनवाई SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT

मंदिरी मर्डरकांड : जाप नेता से पूछताछ करेगी पटना पुलिस, दो लोग हिरासत में

मंदिरी मर्डरकांड : जाप नेता से पूछताछ करेगी पटना पुलिस, दो लोग हिरासत में

20-Oct-2021 08:54 AM

By

PATNA : राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतगर्त उत्तरी मंदिरी के बापूनगर में रविवार को हुई बीएससी छात्र की हत्या मामले में पटना पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस विवेक के हत्यारों को तलाश रही है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की पार्टी के नेता से भी पटना पुलिस पूछताछ कर सकती है. आपको बता दें कि पप्पू यादव का घर भी इसी इलाके में पड़ता है.


घटना रविवार शाम की है. जब उत्तरी मंदिरी के बापूनगर में अपराधियों ने अरवल जिले के रहने वाले विवेक की हत्या कर दी. म्रुतक विवेक मूल रूप से अरवल जिले के शहर तेलपा थाना क्षेत्र के खड़ासीन का रहने वाला था. इस मामले में मंदिरी के ही रहने वाले दो लोगों को पटना पुलिस ने डिटेन किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. ये दोनों शख्स विवेक के साथ गांधी मैदान में क्रिकेट खेलते थे.


पटना पुलिस तेजी से इस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस ने विवेक, उसकी मां और पिता के मोबाइल का सीडीआर भी निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल नंबर से विवेक की मां को फोन आया था और फोन करने वाले ने खुद को जाप का नेता बताया था. बताया जा रहा है कि उस जाप नेता से भी पुलिस पूछताछ करेगी.


बुद्धा कॉलोनी के थानेदार निहार भूषण ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी हुई है. छापेमारी चल रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.  पुलिस तीन आरोपियों की पहचान कर चुकी है. उनके घर पर रेड मारा गया था लेकिन तीनों के परिजन भी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपी सौरभ की मां को भी तलाश रही है. पुलिस को विवेक के परिजनों ने बताया कि विवेक की हत्या से तीन दिन पहले सौरभ की मां ने विवेक की मां को धमकाया था.


आपको बता दें कि मृतक विवेक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. वह पिछले तीन चार साल से विवेक कुमार अपने पिता रंजन कुमार, मां और छोटी बहन के साथ बापूनगर में स्थित राधेश्याम प्रशाखा पदाधिकारी कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के मकान में किराये के कमरे में रहता था. रविवार की शाम विवेक अपने घर से खाना खाकर गली में निकला था.  तभी अपराधियों ने उसे घर के पास ही गली में घेर लिया और उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. 


बताया जा रहा है कि मरने से तीन दिन पहले क्रिकेट खेलने के दौरान गांधी मैदान में उसका कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. परिजनों ने आदर्श और उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.