ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

8 जून से पटना के मंदिरों को खोलने की तैयारी, महावीर मंदिर में दर्शन के लिए पहले से करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग

8 जून से पटना के मंदिरों को खोलने की तैयारी, महावीर मंदिर में दर्शन के लिए पहले से करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग

01-Jun-2020 06:28 AM

By

PATNA : केंद्र सरकार ने अनलॉक-1 के तहत सभी धार्मिक स्थलों को आठ जून से खोलने की अनुमति दे दी है. इसके बाद पटना के मंदिरों के साथ साथ दूसरे धर्मस्थलों को भी खोलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. ढ़ाई महीने बाद खुलने जा रहे धर्मस्थलों में प्रवेश के लिए नियम बनाये जा रहे हैं. पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं को पहले से ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. पटना के मंदिरों में मास्क लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही एंट्री मिलेगी वो भी बिना पूजा सामग्री, फूल माला, प्रसाद के.

महावीर मंदिर में होगी ऑनलाइन बुकिंग

पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर को 8 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. लेकिन मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. मंदिर में आठ जून के बाद ऑनलाइन बुकिंग से ही प्रवेश मिलेगा. महावीर मंदिर प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि आठ जून के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा करने के लिए पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. मंदिर की वेबसाइट पर बुकिंग कराते समय ही उन्हें ये जानकारी दे दी जायेगी कि  उनके मंदिर में प्रवेश का समय कब का है. महावीर मंदिर में मंगलवार को सबसे ज्यादा भीड होती है लिहाजा मंगलवार के लिए खास इंतजाम होंगे.


नाम के आधार पर तय होगा मंदिर में प्रवेश का समय

कोरोना संकट के बीच श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाने के लिए महावीर मंदिर में दूसरी व्यवस्था भी की जा रही है. मंदिर में पूजा के लिए आने वाले भक्तों के नाम के आधार पर दिन तय होगा. इसके लिए अल्फाबेट को आधार बनाया जाएगा. यानि पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालु का नाम जिस अक्षर से शुरू हो रहा होगा उसके आधार पर दिन तय होगा.  हालांकि अभी न्यास तय नहीं कर पाया है कि किस नाम के व्यक्ति को किस दिन प्रवेश दिया जाएगा. मंदिर खुलने में अभी 7 दिन बाकी है. लिहाजा आठ जून से पहले सारे नियम कायदे तय कर लिये जायेंगे. मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भक्तों को शारीरिक दूरी का ख्याल रखना होगा. चेहरे को मास्क या गमछा से ढ़क कर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करना होगा.

बड़ी पटनदेवी में भी अलग इंतजाम

वहीं शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी को भी 8 जून से श्रद्धालुओं को लिए खोल दिया जायेगा. मंदिर के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि श्रद्धालु मास्क पहनकर ही बड़ी पटनदेवी में भगवती के दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे. उन्हें अपने हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जायेगा. मंदिर परिसर में शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए सफेद गोले बनवाए जाएंगे.

बडी पटनदेवी मंदिर के महंत ने बताया कि भक्तों को एक साथ मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. एक बार में 5 लोगों को ही लाइन से मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा. भक्त खुद भगवती पर फूल चढ़ायेंगे और फिर मंदिर प्रशासन की ओर से तय किये गये स्थल पर नारियल नारियल फोड़ेंगे. मंदिर में भीड़ न हो इसके लिए दो निकास द्वार बनाये जायेंगे. 

तख्त श्री हरिमंदिर में भी एहतियात 

सिखों के प्रमुख धर्मस्थल तख्त श्री हरिमंदिर जी में हर हाल में शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा. गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि तख्त साहिब के प्रवेश द्वार के साथ संगत के हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा. शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए एक बार में 10 लोगों को ही लाइन में लगकर गुरूद्वारे में प्रवेश करने दिया जायेगा. लंगर हॉल में संगतों के बीच शारीरिक दूरी बनाये रखा जायेगा.