ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड

पटना के इन सड़कों पर कल नहीं चलेंगी गाड़ियां, घर से निकलने से पहले जान ले बदलाव

पटना के इन सड़कों पर कल नहीं चलेंगी गाड़ियां, घर से निकलने से पहले जान ले बदलाव

14-Aug-2022 08:35 AM

By

PATNA : कल यानी 15 अगस्त को पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर राजधानी पटना में तैयारियां आज पूरी कर ली जाएगी। वहीं, गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव की जाएगी। सुबह सात बजे से ये ट्रैफिक बदलाव लागू हो जाएंगे। डाकबंगला चौराहे से चिल्ड्रेन पार्क तक गाड़ियों का आना-जाना बंद रहेगा। इसके अलावा न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड तक भी परिचालन बंद रहेगा।आपको बता दें, गांधी मैदान के तरफ जाने के लिए आपको पासधारक होना अनिवार्य होगा। 



कार्यक्रम की लगभग साड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाकी की तैयारियां भी आज पूरी कर ली जाएगी। आपको बता दें, गांधी मैदान गेट नंबर एक से राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की एंट्री होगी। इ-कार्ड राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित, मुख्य न्यायाधीश, अन्य जज, मंत्री, सांसद, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व समकक्ष, डीजीपी व समकक्ष, आइजी, आइएएस और आइपीएस अधिकारी, रिटायर्ड और वर्तमान जिला और अपर जिला जज, आयोगों के अध्यक्ष, वरिष्ठ सैन्य अफसर, आयुक्त स्तर के पदाधिकारी, उप सचिव, अवर सचिव, एडीएम, कॉलेजों के प्राचार्य, एएसपी, डीएसपी को दिया गया है। इनकी गाड़ियों की गेट नंबर 10 से एंट्री होगी। मीडिया क एंट्री की बात करें तो उन्हें गेट नंबर 9 से प्रवेश करना होगा। 



कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक और बुद्ध मार्ग से पुलिस लाइन की ओर गाड़ियों को समारोह खत्म होने तक नहीं जाने दिया जायेगा। वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग या बुद्ध मार्ग होते पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे। गंगा पथ से आयुक्त कार्यालय के सामने गोलंबर से गांधी मैदान की तरफ जाने वाले फ्लैंक में सिर्फ पासधारक गाड़ियों को परमिशन होगी। प्राइवेट गाड़ियों के लिए फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा तक वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्य चौक, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जाने की व्यवस्था की गयी है। एग्जीबिशन रोड से गाड़ियों को बिग बाजार के सामने के कट से वापस भट्टाचार्य मोड़ की तरफ भेज दिया जायेगा।



सुबह सात बजे से समारोह के समापन तक देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा तक और फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क, कारगिल चौक तक गाड़ियों की पार्किंग नहीं होगी। चिरैयाटांड दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से व्यावसायिक वाहन को गोरिया टोली की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। मीठापुर आरओबी गोलंबर से बुद्ध मार्ग की तरफ जाने गाड़ियों का परिचालन बाधित रहेगा। 



आर ब्लॉक गोलंबर से भी मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर की ओर भी नहीं जा सकेंगे। वहीं, बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक मालवाहक गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।  पुलिस लाइन तिराहे से व्यावसायिक गाड़ियों का गांधी मैदान और बुद्ध मार्ग की तरफ परिचालन बाधित रहेगा। पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो को पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहे से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्य चौराहे से बायें होकर एग्जीबिशन रोड में बिग बाजार तक ही जाने की इजाजत दी गयी है. इसके बाद उक्त ऑटो वापस सीडीएस बिल्डिंग, गोरिया टोली होते हुए पटना जंक्शन आ सकेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली बसों का गांधी चौराहा, मछुआ टोली, दरियापुर तिराहे से नाला रोड, पीरमुहानी, सीडीएस बिल्डिंग, गोरिया टोली होते पटना जंक्शन तक परिचालन जारी रहेगा।