Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल
23-Dec-2024 06:00 PM
By First Bihar
PATNA: 70वीं BPSC की पूरी (PT) प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किये जाने और दोबारा परीक्षा लिये जाने की मांग को लेकर BPSC छात्र पटना के गर्दनीबाग में करीब हफ्तेभर से आंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने अपने इस आंदोलन का नाम ‘शिक्षा का सत्याग्रह’ रखा है। बीपीएससी अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भूखे रहने के कारण कई छात्रों की तबीयत भी बिगड़ गयी है। दो दिन पहले अपनी यात्रा से लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर शाम आंदोलित अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे। कहा था कि हम आप लोगों के साथ हैं। आप एक कदम चलेंगे तो हम चार कदम आगे बढ़ेंगे। अब आंदोलित बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने सोमवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहुंचे और छात्रों से मिलकर उनकी बातें सुनी।
छात्रों ने उनके समक्ष अपनी मांगें रखी। अभ्यर्थियों की बातें सुनने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मैं अकेला ही काफी हूं..दुर्भाग्य मानिये की सदन पहले ही बंद हो गयी अन्यथा इस मुद्दे पर फैसला हम करके ही रहते। जब पप्पू यादव अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे थे तभी छात्र कहने लगे कि सर आयोग चलिये..बच्चे भूखे मर जाएंगे..चार दिन से सभी भूखे हैं सर..छात्रों की इस बात को सुनने के बाद फिर पप्पू यादव ने कहा कि हम अकेला ही काफी है। धरना पर बैठ जाएंगे तब पूरी दुनियां देख लेगी।
इस दौरान पप्पू यादव ने आंदोलित बीपीएससी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी कि आप सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप ना लिखा कीजिए। किसी व्यक्ति पर कमेंट्स मत कीजिये। आप अपनी बात रखें आपको पूरे देश का सपोर्ट मिलेगा। पप्पू यादव इस दौरान मीडिया पर भड़क गये कहा कि छात्रों की इस समस्या को लेकर मीडिया को जितना सपोर्ट करना चाहिए उतना मीडिया नहीं कर रही है। मीडिया छात्रों के इस आंदोलन को दिखाता ही नहीं है। छात्रों का आंदोलन सिर्फ सोशल मीडिया पर ही दिखता है।
पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि आप विधायक और एमपी को क्षेत्र में ढुकने ना दें उनके घर के सामने जाकर धरना पर बैठे। आपके एमपी और विधायक इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाते है यह सवाल उनसे पूछिए। ये लोग छोटे मुद्दे को लेकर सवाल उठाते रहते हैं लेकिन इतना बड़ा छात्रों का मुद्दा है इसे क्यों नहीं उठाते। किसानों का मुद्दा क्यों नहीं उठाते।
दरअसल हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा हुई थी। इस दौरान पेपर लीक होने की अफवाह उड़ी थी। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर काफी हंगामा हुआ था। जिसके बाद आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर ली गई परीक्षा को रद्द कर दिया था। जिसके बाद बीपीएससी अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं और दोबारा परीक्षा लिये जाने की मांग कर रहे हैं।
#BPSC आंदोलित छात्रों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कहा..अपने-अपने MP-MLA के आवास के सामने जाकर धरना पर बैठे, उन्हें क्षेत्र में घुसने ना दें-बोले पप्पू #BPSCReExamForAll #BPSC #BPSC_70th #BPSC70th #Bihar #Shiksha_Satyagrah #शिक्षा_सत्याग्रह #BPSC_NO_NORMALIZATION… pic.twitter.com/06BFMlLq2k
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 23, 2024