अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
02-Dec-2024 01:49 PM
By First Bihar
PURNEA: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को वीडियो कॉल कर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने भोजपुर से शाहपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पूर्णिया पुलिस की टीम ने आरा के डुमरिया शाहपुर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक ने वीडियो कॉल कर सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस की गिरप्त में आए आरोपी की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी रामेश्वर यादव के बेटे राम बाबू राय के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को अरेस्ट करने के बाद उसे अपने साथ पूर्णिया ले गई है, जहां उससे पूछताछ जारी है। आरोपी राम बाबू ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी।
बीते 1 दिसंबर की सुबह आरोपी ने 13 सेकेंड का वीडियो भेजकर कहा था कि ‘पप्पू यादव को 5-6 दिन में खत्म करने का ऑर्डर मिला है, हमलोग उसे जल्द मारेंगे। हम पटना पहुंच चुके हैं’। आरोपी राम बाबू राय ने व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल भेजकर कहा था कि ‘पप्पू यादव से कहें कि वह लॉलेंस भाई से माफी मांग ले। अगर माफी नही मांगते हैं तो उन्हें मारकर ही दम लेंगे। हम जिस मिशन पर आए हैं उसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे’।
इससे पहले 29 नवंबर की देर रात बिश्नोई गैंग के कथित सदस्यों ने पप्पू यादव के ह्वाट्सएप मैसेज भेजकर 24 घंटे के भीतर उनकी हत्या कर देने का दावा किया था। बदमाश ने लिखा था, “आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे..हमारे साथी तैयारी मुक्कमल है.. हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं.. आखिरी चौबीस घंटे तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकते..लॉनेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से तुझे हैप्पी बर्थडे.. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इंज्वाय योर लास्ट डेट”।
बता दें कि मुंबई में पिछले दिनों सलमान खान के करीबी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्वोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेवारी ली थी। इसके बाद अपने बड़बोलेपन के कारण पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ गए हैं।
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा करार दिया था और बिश्नोई गैंग को 24 घंटे में खत्म करने का दावा कर दिया था। इसके बाद से ही पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं। लगातार मिल रही धमकियों के बाद उन्होंने अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। उनकी पत्नी कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने तो यहा तक कह दिया था कि उनका पप्पू यादव से कोई लेना देना नहीं है।