ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है” Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? पहलगाम हमले के आतंकवादियों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा..ये कुत्ते कमीने नाम और मजहब पूछकर निर्दोष लोगों को मार रहे थे Pahalgam Terror Attack: भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म, पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला Premanand Maharaj on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर बोले प्रेमानंद महाराज, बताया आतंकियों के साथ क्या करना चाहिए?

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में विराट नगर (नेपाल) ने पूर्णिया कैंप को 5 रनों से हराया

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में विराट नगर (नेपाल) ने पूर्णिया कैंप को 5 रनों से हराया

13-Nov-2023 04:38 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का पांचवां एवं छठा चरण जिला स्कूल के एतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने पांचवें एवं छठे चरण में खेल रहे खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षक और खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दी हैं।


संजीव मिश्रा ने कहा है कि पनोरमा स्पोर्ट्स सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। खासकर आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे समाज के हर वर्ग के लिए बेहतरीन अवसर है। अपने कामकाज के बाद सीनियर नागरिक खेल के माध्यम से मनोरंजन कर सके।


ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन और क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का पांचवां एवं छठा चरण का शुभारंभ पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के संस्थापक सदस्य एस एस चटर्जी नुटू दा एवं अब्बू आलम ने संयुक्त रूप से किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर विधिवत खेल का उद्घाटन किया। शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स जिस तरह से युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक साल प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। यह अपने आप में काबिले तारीफ है। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा को कोटि-कोटि धन्यवाद।


नेपाल-दिल्ली एवं पूर्णिया कैंप प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला विराटनगर (नेपाल) बनाम पूर्णिया कैंप के बीच खेला गया। नेपाल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 119 रन बनाए। जिसमें फिरदौस अंसारी ने 22 गेंदों में 26 रन, सागर ने 18 गेंदों में 22 रन, सत्यम मलिक ने 9 गेंदों में 14 रन का योगदान दिया।


पूर्णिया कैंप की ओर से गेंदबाजी करते हुए हमजा अफरीम 2 ओवर 3 गेंदों में 8 रन देकर 2 विकेट, आमिर अमन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट एवं गौरव ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 120 रनों का पीछा करते हुए पूणिया कैंप ने 17 ओवर 1 गेंद में आल आउट होकर 114 रन बनाए। रोमांचक मुकाबले में विराट नगर नेपाल ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत हासिल कर ली। पूणिया कैंप की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अब्बू बकर ने 14 गेंदों में 25 रन, सायन राय ने 10 गेंदों में 20 रन एवं मौसम शर्मा ने 7 गेंदों में 12 रन, निभ गोदानी ने 28 गेंदों में 12 रन का योगदान दिया।


विराटनगर नेपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए राम नारायण ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट, राजाबाबू ने 3 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट एवं फिर्दोष अंसारी ने 3 ओवर 1 गेंद में 11 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।


14/11/2023 को नेपाल बनाम दिल्ली के बीच मुकाबला सुबह 9: 00 बजे से खेला जाएगा।

दूसरा मैच:-

========

पनोरमा स्पोर्ट्स बनाम केनरा बैंक के बीच मुकाबला अपराह्न 12: 00 बजे से खेला जाएगा।

अंपायर मो नैयर अली, बिमल मुकेश एवं एस एस प्रसाद पिंटू थे। स्कोरर प्रिंस पटेल एवं उद्घोषक की भूमिका मो एजाज अहमद एवं मो जाहीद आलम कर रहे हैं। इस अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, सैयद जब्बार हुसैन, मो मंजर मोहशिम, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी,रितेश कुमार झा,आशुतोष कुमार, वेदांत शिवम् के साथ-साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।