MADHUBANI: मधुबनी में प्रेम विवाह बना जानलेवा, लड़की के परिवार ने लड़के के पिता की कर दी हत्या BIHAR: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, 13 साल का बच्चे और वेटर को लगी गोली SAHARSA: नाला निर्माण के विवाद को लेकर बाप-बेटे की पिटाई, इलाज के दौरान युवक की मौत BIHAR: हाजीपुर सदर अस्पताल से 2 साल का बच्चा गायब, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस BIHAR: बसंतपुर गांव में शोक की लहर, ट्रेन हादसे में 22 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए.. Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए.. Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट
06-Sep-2023 03:02 PM
By FIRST BIHAR
PURNEA: 29 सितम्बर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में होने जा रही है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 ट्रॉफी का अनावरण आज किया गया। शिक्षाविद व एस के मिशन स्कूल के निदेशक अजय सिन्हा एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर बताया गया कि सात विधाओं में से कम से कम तीन विधाओं में विजेता बने विधालय को ओवरऑल चैंपियन्स विद्यालय को 5 फीट वाली विशाल ट्रॉफी दी जाएगी।
बैंडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस बालक एवं बालिका वर्ग में फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता बालक वर्ग में अंडर 11, अंडर 16 आयु वर्ग के साथ - साथ ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जाएगी। निर्धारित नगद पुरस्कार राशि को अंडर 11, अंडर 16 आयु वर्ग एवं ओपन टू ऑल में विभक्त किया गया है। ट्रॉफी अनावरण के मौके पर उपस्थित शिक्षाविद व एस के मिशन स्कूल के निदेशक अजय सिन्हा एवं गणमान्य खेल प्रेमियों ने इतने बड़े पैमाने पर पनोरमा स्पोर्ट्स के आयोजन के लिए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा " सर " की भूरी - भूरी प्रशंसा की।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 की शुरुआत दिनांक 29 सितम्बर से पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया से होने जा रही है। पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता छ: चरणों में खेली जाएगी। प्रथम चरण में 10+2 विद्यालय के अंडर 11 अंडर, 16 आयु वर्ग साथ - साथ ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जाएगी। प्रतियोगिता में बैडमिंटन,बास्केटबॉल,वॉलीबॉल,शतरंज, टेबल टेनिस एवं द्वितीय चरण में फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 11 अंडर 16 आयु वर्ग के साथ - साथ क्रिकेट प्रतियोगिता ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जाएगी।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। इच्छुक टीम समय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर दें। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 6 चरण में खेली जाएगी। प्रथम चरण विद्यालयों के बालक एवं बालिका वर्ग में बैडमिंटन,बास्केटबॉल,वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस आदि खेलों से प्रतियोगिताओं से प्रारंभ होगी।
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 को सभी के सहयोग से और बेहतर आयोजन बनाया जा रहा है। ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद व एस के मिशन स्कूल के निदेशक अजय सिन्हा, पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, स्वाति वैश्यंत्री, मिथलेश राय, अविनाश कुमार मिश्रा, सिस्टर बंदिता, अब्बू आलम, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, एस एस सिंह गुड्डू, जितेंद्र कुमार सिन्हा गोपी, प्रमोद पंसारी, सुनील सुमन, स्वरुप कुमार दास, बिमल मुकेश, मुरारी झा , अमृत कुमार , अक्षय कुमार सिन्हा, राजेश कुमार साह, हरिओम झा, सलोनी गोलछा राजीव कुमार, बब्लू चौधरी के साथ - साथ पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य भी उपस्थित थे।