Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा
19-Oct-2023 04:00 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण का जिला स्कूल के खेल मैदान में क्रिकेट अंडर 16 बालक वर्ग प्रतियोगिता का शुभारंभ पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा एवं खेल प्रेमी स्वाति वैश्यंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर और बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि बच्चों को खेलते देख अपना बचपन का याद आ जाता है। जितना संभव हो सकेगा पनोरमा ग्रुप खिलाड़ियों के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम करना चाहता हूं। हम तो नहीं खेल सके लेकिन चाहता हूं कि युवा पीढ़ी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुड़े और खेले।
बिहार महिला क्रिकेट टीम की पूर्व टीम मैनेजर और खेल प्रेमी स्वाति वैश्यंत्री ने कहा कि हमें काफी अच्छा लगा रहा है कि पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा विभिन्न खेलों को आगे बढ़ाने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। श्री संजीव मिश्रा को तहे दिल से शुक्रिया। वहीं ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण में क्रिकेट अंडर 16 बालक वर्ग प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। शेष चौथे-पांचवें एवं छठे का मैच शेष है।
मैच परिणाम:-
============
1.विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 261 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें संजीव कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते 43 गेंदों में नाबाद 88 रन, मीर ने 33 गेंदों में 42 रन, रौनक ने 21 गेंदों 39 का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उसलआईन कान्वेंट स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान क्षितिज ने 2 विकेट, आयुष एवं कुशाग्र ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। जीत के लिए 262 रनों का पीछा करते हुए उसलआईन कान्वेंट स्कूल ने 9 ओवर 2 गेंदों में आल आउट होकर मात्र 39 रन ही बना पाई। विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष चौधरी ने 3 विकेट, शुभांकर ने 2 विकेट, मीर ने 2 विकेट प्राप्त किया।
2. माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा बनाम सेंट मोसेस के बीच मुकाबला खेला गया। माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें शाहिल ने सर्वाधिक 37 गेंदों में 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सेंट मोसेस स्कूल की ओर गेंदबाजी करते हैं बिमल, आशीष एवं अंशु ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। सेंट मोसेस स्कूल ने 14 ओवर 1 गेंद आल आउट होकर मात्र 61 रन ही बना पाई। माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा की ओर गेंदबाजी करते हुए विराट एवं प्रिंस ने 3-3 विकेट प्राप्त की। इस मैच के अंपायर बिमल मुकेश एवं अनमोल कुमार थे। स्कोरर प्रिंस कुमार एवं उद्घोषक आदित्य कुमार सिंह थे। समाचार लिखे जाने तक हरिओम स्पोर्ट्स बनाम एचिभर क्रिकेट अकादमी एवं बेनी यूनिवर्स बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।
20/10/2023 को खेले जाने वाले मुकाबला:-
=================
1.विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा बनाम माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा समय:- पूर्वाह्न 9: 00 बजे।
2. उसलआईन कान्वेंट स्कूल बनाम सेंट मोसेस स्कूल समय:- पूर्वाह्न 10:30 बजे
3. एचिभर क्रिकेट अकादमी बनाम बेनी यूनिवर्स समय:- अपराह्न 12:00 बजे
4. हरिओम स्पोर्ट्स बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल समय अपराह्न 2:00 बजे मुकाबला खेला जाएगा।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, स्वाति वैश्यंत्री, पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, एस एस प्रसाद पिंटू, मनीष कुमार झा, निकेश गिलमल, बिमल मुकेश, आदित्य कुमार, अनमोल कुमार, कुंदन कुमार सिंह, वेदांत, शुभम् राज के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।