ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather:भीषण गर्मी में ठंड का एहसास! जानिए बिहार में कबतक रहेगा ऐसा मौसम Milk Price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका, इस दिन से बढ़ा दिए गए दूध के दाम, अब इतना हुआ भाव मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल CISCE ISC ICSE Board Result 2025: ​ 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, इस तरह से करें चेक Mob Lynching: “पाकिस्तान जिंदाबाद” बोलने पर युवक की हत्या, 15 गिरफ्तार घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, गाली-गलौज और धमकी के बाद FIR दर्ज Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती

Panorama sports season 7: कबड्डी ओपन टू ऑल बालक वर्ग प्रतियोगिता में पूर्णियां पैंथर ने नेशनल यूथ क्लब को 16-07 से हराया

Panorama sports season 7: कबड्डी ओपन टू ऑल बालक वर्ग प्रतियोगिता में पूर्णियां पैंथर ने नेशनल यूथ क्लब को 16-07 से हराया

10-Oct-2024 06:00 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: कबड्डी ओपन टू ऑल बालक वर्ग प्रतियोगिता में पूर्णियां पैंथर ने नेशनल यूथ क्लब को 16-07 से हराया। पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने विभिन्न खेलों के मैच रेफरी, खिलाड़ियों, कमिटी सदस्य एवं खेल प्रेमियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


स्थानीय पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई-होम्स पूर्णिया में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के तृतीय चरण के अंतिम दिन कबड्डी ओपन टू आल बालक वर्ग प्रतियोगिता खेली गई। पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने विभिन्न खेलों के मैच रेफरी, खिलाड़ियों, कमिटी सदस्य गण एवं खेल प्रेमियों और शुभचिंतक को दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और कहा मां दुर्गा से आप सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि चौथे चरण के साइकिलिंग प्रतियोगिता हेतु निर्धारित रुट की अनुमति जिला प्रशासन पूर्णिया से अनुमति मिलने पर यथाशीघ्र घोषित कर दी जाएगी। कबड्डी ओपन टू आल बालक प्रतियोगिता के 9 मैच खेले गए । प्रत्येक मैच हेतु ड्रॉ निकाला गया। ड्रा के माध्यम से टाई सीट बनाई गई।


 मैच परिणाम:-

        =============

1. पूर्णिया पैंथर ने परोरा  क्लब को 48-18 से हराया।

2. जिला स्कूल एन सी सी ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय को 20-19 से हराया।

3. माउंट सिनाई स्कूल कसबा ने सेंट मोसेस स्कूल को 18-13 से हराया।

4. नेशनल यूथ क्लब ने एन सी सी को 42-19 से हराया।

5. काझा कबड्डी क्लब ने सरना कबड्डी क्लब को 34-30 हराया 

6. नेशनल यूथ क्लब ने माउंट सिनाई स्कूल कसबा को 36-14 हराया।

7. पूर्णिया पैंथर क्लब ने काझा कबड्डी क्लब को 40-19 से हराया।

8. पूर्णिया पैंथर क्लब ने जिला स्कूल एन सी सी को 26-05 से हराया।


फाइनल मुकाबला:-

पूर्णिया पैंथर क्लब ने नेशनल यूथ क्लब को एकतरफा मुकाबले में 16-07 से हराकर चैंपियन बना। मैच रेफरी की महत्वपूर्ण भूमिका सुशील कुमार, हरीश, मासूम, शिवम्, खुशी कुमारी, भावना कुमारी ने निभाई। फाइनल मुकाबले के अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा, आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो मंजर मोहशिम, अमृत साजन, विकास कुमार, राजीव कुमार, अमर कांत झा मौजूद थे। इस बात की जानकारी पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सदस्य हरिओम झा ने दी।