ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6: सहरसा ने 7 विकेट से अररिया को हराया, अब 11 नवंबर को फाइनल मैच

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6: सहरसा ने 7 विकेट से अररिया को हराया, अब 11 नवंबर को फाइनल मैच

08-Nov-2023 04:31 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पूर्णिया में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के चौथे चरण में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय जिला स्कूल के इतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर हुआ। जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य दिवा कांत झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय गान गाकर खेल की विधिवत शुरुआत की।


ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि समय के अभाव के कारण आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता पूर्व निर्धारित तिथि से पूर्व करना है। क्योंकि छठ पर्व पूजा के बाद कभी भी राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तिथि की घोषणा की जा सकती है। और आयोजन जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर में होना है। इस लिए शेष सभी प्रतियोगिताओं को छठ पर्व पूजा से पूर्व करा लेना है। आप सभी रजिस्टर क्लबों से सहयोग की अपेक्षा है।


प्रथम मुकाबला:-सहरसा बनाम अररिया के बीच खेला गया। अररिया के द्वारा समय से खिलाड़ियों सूची से उपलब्ध नहीं करने के कारण 1 ओवर का दंड दिया गया। अररिया के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19 ओवर में आल आउट होकर 66 रन बनाए। जिसमें कुश मिश्रा ने 25 गेंदों में 17 रन, राहुल ने 13 गेंदों में 15 रन का योगदान दिया।


सहरसा की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुलशन ने 4 विकेट, अमित एवं साफिन अफरोज ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। 67 रनों का पीछा करते हुए सहरसा ने 11 ओवर 1 गेंद में 3 विकेट खोकर 69 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल मुकाबला में जगह पक्का किया। जिसमें जसीम ने 22 गेंदों में 29 रन एवं सूरज ने 20 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया। अररिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 2 विकेट एवं कुश मिश्रा ने 1 विकेट प्राप्त किया।


दूसरा मैच:- लखीसराय बनाम वैशाली के बीच मुकाबला खेला गया । टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वैशाली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जिसमें सिकंदर ने 25 गेंदों में 26 रन एवं अजीत ने 14 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया।लखीसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुणाल ने 3 विकेट एवं सुमित ने 2 विकेट प्राप्त। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय ने 18 ओवर 1 गेंद में 5 विकेट खोकर 124 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में सुमित पंत ने 38 गेंदों में 32 रन, नीतेश ने 31 गेंदों में 28 रन बनाए। वैशाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिकंदर ने 3 विकेट प्राप्त किया।  


09/11/2023 को बांका बनाम भोजपुर के प्रथम मुकाबला खेला जाएगा। एवं द्वितीय मुकाबला पूणिया ओपन टू ऑल चैंपियन टीम बनाम लखीसराय के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अंपायर की भूमिका मो नैयर अली, सैयद जब्बार हुसैन, बिमल मुकेश,आदित्य कुमार सिंह निभा रहे हैं। स्कोरर :- प्रिंस पटेल  उद्घोषक मो जाहीद आलम थे।


इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, एस एस सिंह गुड्डू, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत, शिवम्, हर्ष कुमार झा निकेश गिलमल, तौफीक, हरि शंकर झा, पुनीत, रितेश कुमार झा थे।