ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट

पाकिस्तान में अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाया, फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह के बाद फातिमा रखा अपना नाम, प्रेमी का दावा-निकाह नहीं किया है

पाकिस्तान में अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाया, फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह के बाद फातिमा रखा अपना नाम, प्रेमी का दावा-निकाह नहीं किया है

25-Jul-2023 04:22 PM

By First Bihar

DESK: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारत के रहने वाले सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस प्रेम कहानी से अलग एक और लव स्टोरी सामने आई है। जिस तरह से सीमा हैदर अपने बॉयफ्रेंड सचिन से मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत पहुंच गई थी, ठीक उसी तरह से भारत की रहने वाली अंजू भी अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। अब यह बात निकलकर सामने आ रही है कि पाकिस्तान में अंजू ने इस्लाम अपना लिया है। उसने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है और अपना नाम अंजू से फातिमा रख लिया है।  उधर अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह ने यह दावा किया है कि उसने अंजू से निकाह नहीं किया है। दोनों सुरक्षा की मांग करने कोर्ट गये थे। नसरुल्लाह ने आगे कहा कि अंजू की मर्जी होगी तो शादी करूंगा। उसकी जो मर्जी होगी वो करूंगा। 


राजस्थान के अलवर जिला स्थित भिवाड़ी की रहने वाली 34 वर्षीय अंजू 29 वर्षीय पाकिस्तानी प्रेमी और फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गयी थी। पाकिस्तान में उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है। इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उसने नसरुल्लाह से शादी की और अपना नाम भी चेंज कर लिया। अंजू से अब वह फातिमा बन गयी है। बता दें कि अंजू पहले से शादीशुदा है उसके दो बच्चे भी है। इसके बावजूद वह अपने प्रेमी से मिलने और उससे निकाह करने के लिए पाकिस्तान पहुंच गयी। पहले वह कह रही थी कि वह अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान आई है कुछ दिन के बाद वह वापस इंडिया लौट आएगी। लेकिन उसने इसाई धर्म से इस्लाम धर्म को अपना लिया है। अपने प्रेमी से निकाह कर अपना नाम भी बदल लिया है। 


पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को पबजी खेलते खेलते सचिन से प्यार हो गया था और वह भारत पहुंच गई थी। अब भारत की रहने वाली अंजू को नसरुल्लाह से ऐसा प्यार हुआ कि वह सरहद पार पाकिस्तान पहुंच गई है।राजस्थान की रहने वाली अंजू की खैबर पख्तूनख्वा के डीर जिले के रहने वाले नसरुल्लाह से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। समय बीतने के साथ दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोने एक दूसरे से मिलने के लिए बेकरार हो गए।


अंजू का प्रेमी नसरुल्लाह पहले बच्चों को पढाने का काम करता था लेकिन अब किसी दवा कंपनी में रिप्रेजेंटेटिव है। मूल रूप से अंजू उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और फिलहाल राजस्थान में रहती है। अंजू ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने का फैसला किया और बीते 21 जुलाई को विजिट वीजा पर पाकिस्तान पहुंच गई। अब अंजू के पाकिस्तान पहुंचने को लेकर वहां की सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। पूछताछ में उसने बताया है कि वह सिर्फ अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची है।