ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित

गया में लोगों को रुला रहा प्याज, खुदरा बाजार में बढ़ी कीमत

गया में लोगों को रुला रहा प्याज, खुदरा बाजार में बढ़ी कीमत

26-Aug-2019 06:57 PM

By 7

GAYA : प्याज की कीमतें एक बार फिर आम आदमी को रुला रही हैं. देश में पिछले एक महीने के दौरान प्याज की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. राजधानी में इस दौरान प्याज के भाव में 75 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. प्याज की फसल तैयार होने से पहले इसकी बढ़ती कीमत बिहार में गया के लोगों को खूब रुला रही है. इसे पढ़कर आपको थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा लेकिन सच्चाई है कि प्याज के भाव लोगों को रुलाने पर विवश कर रखा है. प्याज का भाव कम होने के बदले बढ़ते ही जा रहे हैं. गया में खुदरा बाजार में प्याज 25 से 30 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. राजधानी में 34 से 36 रुपये बिक रहा प्याज नासिक में मौसम खराब है उसके कारण प्याल की खुदाई पर असर पड़ रहा है. मंडी में प्याज नहीं आ रहा है. इस कारण भी भाव में तेजी है. राजधानी पटना में पिछले सप्ताह प्याज के भाव में कमी आयी थी. पिछले सप्ताह खुदरा बाजार में प्याज का भाव 45 रुपये तक चला गया था. जबकि थोक मंडी में भाव था 34 से 36 रुपये प्रतिकिलो रहा. इससे पहले प्याज की कीमत 24 से 26 रुपये प्रति किलो था. गया के सब्जी मार्केट में प्याज का दाम 125 रूपये का 5 किलो हो गया है. बाजार में छोटे प्याज 25 रूपये किलो और बड़े प्याज 30 रुपया से 35 रुपया किलो बेचा जा रहा है. जिस तरह से भाव में उछाल देखा जा रहा है, उसके अनुसार कारोबारियों को आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ने की उम्मीद है. प्याज कीमतों पर लगेगी लगाम - केंद्र प्याज की लगातार बढ़ती कीमत पर उपभोक्ता मंत्रालय ने बैठक की है. सूत्रों का कहना है कि सरकार मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस लगा सकती है. बैठक में जमाखोरी के खिलाफ सख्ती के आदेश दिए गए हैं. साथ ही सफल के स्टोर में प्याज का रिटेल भाव 23.90 रुपये प्रति किलो तय किया गया है. कीमतों पर लगाम लगाने के लिए नैफेड और एनसीसीएफ को प्याज खुले बाजार में बिक्री करने का आदेश दिया गया है. साथ ही बफर स्टॉक को खुले बाजार में बेचने का भी आदेश दिया है. दो महीने में नई फसल आने पर भाव में नरमी आने की उम्मीद है. गया से पंकज कुमार की रिपोर्ट