राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक: पाकिस्तानी महिला से शादी छुपाने पर CRPF जवान बर्खास्त SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस महिला अधिकारी को मिला दंड, इस जुर्म में मिली सजा, जानें... Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Bihar News: सड़क किनारे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे में ड्राइवर की मौत; एक घायल CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड
22-Dec-2023 01:09 PM
By First Bihar
PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ अगुआ बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी एकता की बैठक से नाराज बताए जा रहे हैं। लेकिन, जनता दल यूनाईटेड के विधायक और बिहार सरकार के मंत्री के संजय झा के अनुसार यह अफवाह है। उनके अनुसार नीतीश कुमार को कभी किसी पद का लोभ रहा ही नहीं है इसलिए वो नाराज नहीं हो सकते हैं और उन्होंने सबसे बातचीत कर दिल्ली की बैठक से विदा लिया है।
जदयू नेता ने कहा है कि- नीतीश कुमार सबसे विश्वशनीय चेहरे हैं। लेकिन वो तो पहले ही दिन से कह रहे हैं कि उन्हें किसी पद का लोभ नहीं है और वो किसी पोस्ट के लिए दावेदार नहीं है। ऐसे में उनके नाराज होने की बातें कहां से आती है। यह मालूम नहीं चलता है। मैं एक बात और साफ़ कर देना चाहता हूं कि दिल्ली में हमलोगों की करीब 3 घंटे की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य रूप से दो बातें रखी है। उन्होंने कहा है कि इस बैठक के बाद चुनाव अभियान या कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जल्द हो और सीट का बटवारां भी कर लिया जाए।
इसके आगे मंत्री संजय झा ने कहा कि- ये बिल्कुल गलत है नीतीश जी वहां नहीं थे या नाराज होकर प्रेस ब्रीफिंग से पहले निकल गए थे। इसमें कोई सच बात नहीं है। यह बिल्कुल झूठ बात है। सीएम वहां नमस्कार करके अभी लोगों से मंजूरी लेक रनिकले थे। वैसे में प्रेस ब्रीफिंग सभी लोगों का होना कहीं भी जरूरी तो नहीं है। इसलिए इसमें कोई भी सच बात नहीं है।
इसके अलावा बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम आगे आने पर संजय झा ने कहा कि यह बात सच है कि उनका नाम सामने आया था। लेकिन, इसको लेकर नीतीश कुमार कहीं भी नाराज नहीं हुए थे। नीतीश का मानना है कि वो सूत्रधार है और उनको डे वन से ही किसी पोस्ट के दावेदार नहीं बनना है खुद बोलते भी रहे हैं। तो फिर नाराज होने की बात कहां आती है।
इसके आलावा इंडि गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर बातचीत की जा रही है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। जनवरी के महीने में सीट का फार्मूला तय कर लिया जाएगा। इसमें कोई बात नहीं है। सबकुछ आपस में सहयोग से कर लिया जाएगा। सबलोग एकजूट है और कहीं कोई नराजगी नहीं है।
उधर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर संजय झा ने कहा कि- सीएम नीतीश सबको स्पेस देते रहे है। हरेक जाती धर्म के लोग है जेडीयू में और हरेक बार होता है राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक। इसको लेकर समय तय है और समय होता है तो बैठक होती है। सब सब बेकार की बात है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदला जा रहा है। इसमें कहीं से भी कोई भी बात सच नहीं है।