ब्रेकिंग न्यूज़

नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी 'लाल बादशाह' फरार Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? कांग्रेस ने चेहरा हटाकर PM मोदी को बताया गायब, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बोला जमकर हमला Pawan Kalyan: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेताओं पर भड़के पवन कल्याण, कहा “उस देश से इतना ही प्यार है तो यहां क्यों हो?” Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा..जब देश को उनकी जरूरत होती है, तब सशरीर वो गायब हो जाते हैं परशुराम जयंती पर छातापुर में भव्य ब्राह्मण सम्मेलन कल, VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कार्यक्रम में आने का दिया निमंत्रण

मदद कीजिये नीतीश जी, शराब माफियाओं के खिलाफ शिकायत कर दर-दर भटक रहा ये परिवार

मदद कीजिये नीतीश जी, शराब माफियाओं के खिलाफ शिकायत कर दर-दर भटक रहा ये परिवार

12-Mar-2020 09:41 PM

By Ganesh Samrat

PATNA : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से तमाम छोटे-बड़े हथकंडे अपनाये गए. लेकन पटना से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो सरकारी तंत्र पर कई सारे सवाल खड़ा कर रही है. किसी ने सोचा नहीं होगा कि पटना में शराब माफियाओं के खिलाफ शिकायत करने पर आपको घर छोड़ना पड़ जायेगा. लेकिन ऐसा ही कुछ पटना में देखने को मिला है.


घटना पटना जिले के दनियावां थाना इलाके की है. जहां शराब माफियाओं के खिलाफ शिकायत करना एक महात्मा को भारी पड़ गया. महात्मा ने पुलिस के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल यह घटना सलालपुर के रहने वाले अमित कुमार उर्फ महात्मा जी जुडी हुई है. जो आज कल अपनी पत्नी और एक मासूम बच्चे को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.


पीड़ित महात्मा अमित कुमार का कहना है कि उसने कुछ ही दिन पहले शराब माफियाओं के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद बीती रात उनके घर में कुछ शराब माफियाओं ने हमला बोला. उनके घरवालों के साथ मारपीट की गई और उनकी हत्या करने की धमकी दी गई. उनकी मानें तो शराब माफिया अपने इलाके में पुलिस के खासमखास बने हुए हैं. लाख शिकायत के बावजूद भी पुलिसवाले उनके खिलाफ आवेदन तक स्वीकार नहीं करते हैं.




पीड़ित महात्मा अमित कुमार की पत्नी पिंकी देवी अपनी गोद में एक मासूम बच्चे को लेकर इधर-उधर भटक रही है. दोनों ने कुछ समय के लिए पटना के इस्कॉन मंदिर में बसेरा लिया, लेकिन उनको वहां से भी निकाल दिया. राजधानी की सड़कों पर पैदल ठोकरें खा रहे पति-पत्नी भूख से तड़प रहे हैं. राहगीरों से अपनी परेशानियों को बता रहे हैं. मासूम बच्चे की भूख मिटाने के लिए हर किसी की ओर एक उम्मीद की निगाहों से देख रहे हैं.


अमित कुमार का कहना है कि 20 जनवरी को 10 बोरा शराब उन्होंने शराब माफिया के पास से बरामद करवाया था. जिसके बाद से शराब माफिया उनपर हावी हो गए. उनको गांव से बाहर निकाल दिए. लेकिन फिर भी अमित के हौसले की दाद देनी होगी. क्योंकि तड़पते बच्चे और बिखलती पत्नी को लेकर ठोकरें खाने के बावजूद भी उनका कहना है कि चाहे मेरी जान चली जाये, चाहे मारपीट कर मेरा मर्डर कर दिया जाये, लेकिन फिर बह मैं शराबबंदी की इस मुहीम को आगे तक ले जाऊंगा. मैं वापस गांव लौटना चाहता हूँ और शराब माफियाओं के काले धंधे को बंद कराया चाहता हूँ. अंत में आंखों में आंसू भरे अमित ने कहा कि कोई साथ दे या ना दे, मैं संघर्ष करता रहूंगा...