ब्रेकिंग न्यूज़

HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान

नवादा में एक व्यक्ति का अपहरण, सकुशल बरामदगी की मांग

नवादा में एक व्यक्ति का अपहरण, सकुशल बरामदगी की मांग

16-Dec-2021 02:08 PM

By SONU KUMAR

NAWADA: नवादा के मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर के पास से ललन चौधरी नामक एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया है। ललन चौधरी की पत्नी अंजू देवी ने अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में आवेदन दिया है और पति के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।


नवादा नगर थाना को दिए गए आवेदन में पत्नी अंजू देवी ने यह कहा कि उसके पति ललन चौधरी 12 दिसम्बर की शाम शौच के लिए घर से निकला था जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा है। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका है। जिसके बाद थक हारकर पत्नी ने नगर थाना में आवेदन दिया है। 


अंजू देवी के बारे में बताया जाता है कि वो ललन चौधरी की पहली पत्नी है जबकि दूसरी पत्नी को किराए के मकान में रहती है। पति के अचानक गायब होने से अंजू देवी और उसके ससुराल के सभी लोग किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं और पुलिस से ललन चौधरी की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं।   


थाने में आवेदन मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। ललन चौधरी की पत्नी और मां सहित आस-पास के लोगों से भी बातचीत की गयी और घटना की जानकारी ली। ललन चौधरी की पत्नी ने बताया कि गांव के ही पंकज के साथ उसके पति का जमीन विवाद चल रहा था। जमीन को लेकर पंकज और उसके पति ललन चौधरी के बीच लड़ाई भी हुई थी। 


12 दिसंबर को खजुरबन्ना से उसका पति गायब है जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है। पीड़िता ने पंकज पर पति को गायब करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके पति ललन चौधरी ने दो शादियां की है। वह ललन चौधरी की पहली पत्नी हैं। वही ललन चौधरी की मां का कहना है कि घर पर ललन चौधरी, उसकी पत्नी और बच्चे थे। घर के बाकी सदस्य शादी में शामिल होने गये हुए थे। वह खुद शादी में गयी हुई थी।जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा गायब है तब इसकी जानकारी पुलिस को दी।  


वहीं मामले की जांच कर रहे एसआई उमा प्रसाद ने बताया कि इसमें दो तरह का मामला खुलकर सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि अपहृत युवक का किसी से भूमि विवाद चल रहा था। इसके अलावा युवक ने किसी लड़की से दूसरी शादी की थी जिसे वह किराए के मकान में रखे हुए थे। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इन्हीं दोनों मामले में से किसी एक में युवक का अपहरण किया गया है। फिलहाल पुलिस युवक की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। वही पीड़ित परिवार ललन चौधरी की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं।