Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
29-Oct-2023 10:34 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: वैशाली पुलिस ने सराय थाना क्षेत्र के पौरा मदन सिंह गांव में नौकरी लगाने के नाम पर लिए पैसा मांगने पर बदमाश ने दरवाजा पर चढ़कर आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाई। हालांकि इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी। मौके से आधा दर्जन खोखा बरामद कर घरवालों ने पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एवं गोली चलाने वाले युवक रामकुमार राय को गिरफ्तार किया। रामकुमार राय के पास से पुलिस ने दर्जनों विभिन्न विभाग के मोहर पांच गोली का खोखा, दो जिंदा कारतूस दो मोटरसाइकिल बाइक बरामद किया है। बताया जाता है कि रामकुमार नौकरी के नाम पर कई व्यक्ति से ठगी कर चुका है।घटना के संबंध में सुजीत कुमार पिता रामबली राय पौडा मदन सिंह निवासी ने बताया कि मुझसे मेरे गांव के रामकुमार राय पिता स्वर्गीय जदू राय पौडा मदन सिंह एवं बिट्टू राणा पिता विनोद कुमार राणा शीतल भकुरहर दोनों थाना सराय ने मुझसे करीब एक साल पहले फारेस्ट विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 20000, 25000, 50000 करके कई बार में कुल 2 लाख रुपया ले चुके था।
मैं इन दोनों से कई बार नौकरी लगाने के बारे में बात की पर ये दोनों हो जायेगा कर के टाल मटोल करते रहे। बीते शनिवार की सुबह में मेरी बहस इस बात को लेकर इन दोनों से हो गई कि या तो नौकरी दिलाओ नहीं तो मेरा पैसा वापस करो। इसी बीच शाम को करीब 6 बजे मेरे घर पर दो मोटरसाइकिल से चार लोग एक उजले रंग के टीवीएस अपाचे गाडी नंबर बीआर 01CZ 6451 जिसपर पुलिस का स्टीकर लगा था उस पर बिट्टू राणा एवं रामकुमार राय थे, एवं एक विक्रान्ता मोटरसाइकिल नंबर बीआर 31V-4618 जो कि रामकुमार राय का है। पर दो अज्ञात लोग सवार आये और गाली देते हुए बोले कि पैसा वापस लेगा 3 लाख रूपया हमको तुम देगा नहीं तो आज तुमको गोली मार देंगे और चारो मिलकर लगातार गोली फायर करने लगे मैं किसी तरह घर में घुस कर अपना जान बचाया।
उनलोगों ने 06 राउंड गोली चलाया। वे लोग दरवाजे पर चढ़ कर ललकारते हुए बोले कि निकलो आज तुमको जान से मार देंगे। मैं डर के मारे घर में छुप गया। गोली की आवाज पर आस-परोस के लोग जमा होने लगे। लोगो को जमा होते देख रामकुमार बोला कि 3 लाख रुपया दो नहीं तो इस बार हमलोग गोली मार कर तुम्हारी हत्या कर देंगे बोलते हुए हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए। उनलोगों के जाने के बाद मैं एवं मेरे घरवाले घर से बाहर निकले तो वहां पर 06 खोखा गिरा पड़ा था। उसके बाद मैंने पुलिस को सुचना दी। पुलिस के आने के बाद सभी खोखा को पुलिस को सपुर्द किया।