ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

नरेंद्र मोदी ने पूछा..कहां चले जाते हैं आप? हाथ जोड़ नीतीश बोले..अब कही नहीं जाएंगे

नरेंद्र मोदी ने पूछा..कहां चले जाते हैं आप? हाथ जोड़ नीतीश बोले..अब कही नहीं जाएंगे

07-Feb-2024 07:55 PM

By First Bihar

DELHI: बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के 10 दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे। संसद में प्रधानमंत्री के कक्ष में आज नीतीश की मुलाकात नरेंद्र मोदी से हुई। करीब दस मिनट तक चली मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत बेहत दिलचस्प हुई। जेडीयू सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिल रही है। 


कहां चले जाते हैं आप?

जेडीयू सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार जब पीएम के चैम्बर में पहुंचे तो नरेंद्र मोदी पहले से उनका इंतजार कर रहे थे। उससे पहले प्रधानमंत्री को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही चर्चा का जवाब देना था। वे नीतीश कुमार के संसद पहुंचने के पहले अपना भाषण समाप्त कर चैम्बर में आकर बैठ चुके थे। नीतीश कुमार हाथों में बुके लिये जब उनके कक्ष में घुसे तो पीएम ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 


सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री ने मिलते ही नीतीश से सवाल पूछा। पीएम बोले..हमलोगों को छोड़कर कहां चले जाते हैं आप? इसका जवाब नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर हंसते हुए दिया। नीतीश बोले..हो जाता है कभी-कभी..अब यहां से कहीं नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि राजद के साथ जाने से उन्हें क्या-क्या परेशानी हो रही थी। दोनों नेताओं के बीच दस मिनट तक हल्की फुल्की बातें होती रही। 


प्रधानमंत्री से नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। लेकिन जेडीयू सूत्रों ने बताया कि दोनों की मुलाकात में शीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई है। ना ही बिहार में सरकार चलाने को लेकर कोई बात हुई है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार एक दूसरे का हालचाल जानने और देश की राजनीतिक परिस्थितियों पर ही चर्चा करते रह गये। नरेंद्र मोदी ज्यादातर चुप ही रहे। नीतीश कुमार ने ही कांग्रेस और राजद से लेकर इंडिया गठबंधन के अपने अनुभवों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। 


बता दें कि 12 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और उसी दिन एनडीए की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट भी होगा। बिहार की राजनीति के लिए 12 फरवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा। इस दिन सरकार अपना बहुमत पेश करेगी। हालांकि आरजेडी की तरफ से दावा किया जा रहा है खेला अभी बाकी है। 


फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। इससे पहले जी 20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति भवन के डिनर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के पांच महीने बीत गये हैं। आज दिल्ली में फिर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।