ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नकली बाल लगाकर दूसरी शादी रचाने पहुंचा था दूल्हा, पोल खुलते ही लड़की वालों ने कर दी जमकर पिटाई

नकली बाल लगाकर दूसरी शादी रचाने पहुंचा था दूल्हा, पोल खुलते ही लड़की वालों ने कर दी जमकर पिटाई

10-Jul-2023 10:28 PM

By First Bihar

GAYA: पहली बीवी के रहते दूसरी शादी रचाने एक अधेड़ दूल्हा लड़की के घर बारात लेकर पहुंचा था। लेकिन ऐन वक्त में उसकी पोल खुल गयी। फिर क्या था लड़की वालों ने मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। पिटाई के दौरान दूल्हे राजा का एक और पोल खुल गया। वह नकली बाल लगाकर शादी के लिए पहुंचा था वह पिटाई के दौरान गिर गया और एक बार फिर उसकी गंजेपन की पोल खुल गयी। गंजे दूल्हे राजा की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 


मामला बिहार के गया जिले की है जहां अधेड़ दूल्हे की जमकर धुनाई की गयी है। दरअसल लड़की वालों से उसने और उसकी फैमिली ने यह छिपाया था कि दूल्हे की यह दूसरी शादी है। जब इस बात की खबर लड़की वालों को हुई तब लोगों ने दूल्हे को धर दबोचा और जमकर खातिरदारी की। इस दौरान दूल्हे के नकली बाल ने भी धोखा दे दिया। 


पिटाई के दौरान जैसे ही नकली बाल निकला लोग उसके चेहरे को देखते ही रह गये। दूल्हे की उम्र अधिक है उसके सिर पर बाल भी नहीं है वह बिग लगाकर दूसरी शादी रचाने पहुंचा था। इस बात से लोग इतने गुस्से में थे कि गंजे दूल्हे राजा की जमकर पिटाई कर दी। मामला गया के डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा गांव की है। दूसरी शादी रचाने लड़की के घर आया दूल्हा इकबाल नगर इलाके का रहने वाला था।


 पहली पत्नी के रहते वो नकली बेग लगाकर सिर पर सेहरा बांधकर वह शादी के मंडप में पहुंचा था लेकिन ऐन वक्त पर लड़की वालों को उसकी सच्चाई का पता चल गया। जिसके बाद दूल्हे को लात-जुते, चप्पल से लोगों ने धुनाई कर दी। इस दौरान उसका बिग भी नीचे गिर गया और उसका गंजापन और उम्र साफ झलक गया। 


गंजे दूल्हे राजा की पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूरे इलाके में इस गंजे दूल्हे की ही चर्चा हो रही है। हालांकि किसी तरह कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया और मामले को निपटाया।