ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

नई नवेली चाची को लेकर भागा भतीजा,चाचा ने दर्ज कराई शिकायत

नई नवेली चाची को लेकर भागा भतीजा,चाचा ने दर्ज कराई शिकायत

20-Nov-2021 12:18 PM

By

Desk: परिवारिक ताने बाने को तोड़ने से जुड़ी एक हैरानी भरा मामला सामने आया है. जहां एक भतीजे को अपनी नई नवेली चाची से ही प्यार हो गया. इस बात की भनक जब घर वालों को लगी तो दोनों मौका देखकर घर से फरार हो गए.  इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 


बताया जा रहा है कि भतीजे को अपनी नई नवेली चाची से प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों के बीच प्यार शुरू हो गया. प्यार को लेकर दोनों के बीच जारी लव-अफेयर का खेल उजागर होने के बाद मौके का फायद उठाकर दोनों घर से फरार हो गए.  बता दें इस घटना के बाद आरोपी के चाचा ने पुलिस थाने में जाकर अपने भतीजे के खिलाफ उसकी पत्नी को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है.


यह मामला मथुरा गेट थाना इलाके का है. जहां पर किशनपुर कॉलोनी में एक युवक की दो साल पहले शादी हुई थी. उसके बाद उसकी 19 साल की पत्नी और उसके 24 साल के भतीजे के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. यह मामला घर वालों के सामने खुलासा होने पर दोनों को फटकार भी लर्गा थी. लेकिन इसके बाद यह हुआ कि 16 अक्टूबर की रात चाची और भतीजा घर से फरार हो गए. पहले तो परिजनों ने दोनों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिलने पर अब थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.


वहीं पीड़ित शख्स ने बताया है कि बीतें 16 अक्टूबर की रात उसकी पत्नी और भतीजा दोनों घर से फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है और दोनों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि पिछले काफी समय से दोनों के बीच प्यार का मामला चल रहा था. दोनों को कई बार सामझाने की कोशिश भी की गई. लेकिन वो नहीं माने और मौका देखकर फरार हो गए. वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि कमला नाम की महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहू को उसका पोता भगा कर ले गया है. दोनों को हर जगह ढूंढा लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका, मथुरा गेट थाना के एएसआई रामवीर सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. जल्द ही दोनों को ढूंछ लिया जाएगा.