Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
22-Jun-2020 06:46 PM
By Jitendra Kumar
BEGUSARAI: बेगूसराय में अपराधियों के पीछे पड़ी स्पेशल टास्क फोर्स और बेगूसराय पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा निवासी कुख्यात अपराधी बमबम महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या समेत 25 से ज्यादा आपराधिक अधिक मामलों के आरोपी बमबम महतो की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने इसके पास से 315 बोर का एक रायफल, एक लोडेड मास्केट, एक लोडेड देसी पिस्तौल तथा पांच गोली बरामद किया है।
सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दिन सरेआम समसा मुखिया हेमा मौर्य की हुई हत्या के बाद से ही पुलिस बमबम महतो की तलाश कर रही थी। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया था तथा लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। रविवार की रात एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को सूचना मिली थी कि बमबम साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चमनटोला के आसपास अपने साथियों के पास छुपा हुआ है तथा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसके बाद तुरंत एक्शन में आयी एसटीएफ की टीम और बेगूसराय पुलिस ने बमबम गिरोह को घेर लिया। इस दौरान उसने भागने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई मौका नहीं मिला और एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बमबम महतो की गिरफ्तारी से कई बड़े कांडों का खुलासा हुआ है। बमबम अपने गिरोह के साथ वारदात को अंजाम देकर सीमावर्ती खगड़िया जिला के फरकिया और दियारा इलाके में छुप जाता था, जिसके कारण पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाती थी। लेकिन इस बार मिली पक्की सूचना पर एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और गिरफ्तारी हो गई। बता दें कि बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र का समसा गांव कई दशक से आपराधिक गिरोह के वर्चस्व का घात-प्रतिघात झेल रहा है। बीते करीब 37 सालों में यहां 30 से अधिक लोगों की हत्याएं हो चुकी है, अपराधियों के डर से दर्जनों लोगों ने गांव में रहना छोड़ दिया।
बूढ़ी गंडक नदी के पार की दो सौ एकड़ सरकारी जमीन और नदी के जलकर पर कब्जा करने को लेकर 1983 में यहां गैंगवार की शुरुआत हुई थी। अवनी महतो द्वारा अपने प्रतिद्वंदी बमबम महतो के पिता की हत्या से इसकी शुरुआत हुई। वर्चस्व की जंग में बमबम महतो के पिता होरिल महतो की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसका सर काट कर पूरे गांव में घुमाया गया था। तभी से इस जंग की शुरुआत हुई और कोई साल ऐसा नहीं बचा जब यहां गैंगवार और हत्या नहीं हुई हो।
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बमबम महतो पर कई संगीन मामला दर्ज है। बमबम ने हाल-फिलहाल में ही कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। खासकर के चर्चित हेमा मुखिया कांड का मुख्य आरोपी है। इस अपराधी की पुलिस को काफी दिनों से तालाश थी। इस पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था। यह टॉप 10 अपराधियों में शुमार था।