ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

मोबाइल चलाने से रोका तो बेटे ने मां पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

मोबाइल चलाने से रोका तो बेटे ने मां पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

14-Oct-2023 03:39 PM

By First Bihar

DESK: पूत कपूत हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती। मां हमेशा अपने बच्चों का भला सोचती हैं। केरल में जो घटना सामने आई है वह दिल को दहला देने वाली है। जहां एक मां को उसके ही बेटे ने जान ले ली। उसके बेटे को मोबाइल की लत लगी थी वह हमेशा मोबाइल में ही लगा रहता था। मां अक्सर उसे काम ढंढे पर ध्यान देने की बात कहती थी लेकिन वह मां की बातों को अनसुना करता रहता था।


एक दिन जब बेटे को मोबाइल में व्यस्त देख मां ने उसे समझाया और मोबाइल से दूर रहने की बात कही तो यह बेटे को नागवार गुजरा। उसने बिना सोचे समझे मां पर ऐसा हमला किया कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया और मामले की छानबीन शुरू की। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा हो रही है। 


घटना केरल के अन्नूर जिल के कनिचिरा की है जहां 63 वर्षीय रुग्मिनी एक हफ्ते से अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच जुझ रही थी जिसकी आज मौत हो गयी। बताया जाता है कि महिला के बेटे सुजीत को मोबाइल की लत इस कदर लगी थी कि वो दिन रात मोबाइल में ही लगा रहता था। इसके अलावे उसे घर में क्या हो रहा है यह भी पता नहीं रहता था। महिला उसे मोबाइल से दूर रहने को कहती थी लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता था।


 एक दिन जब उसने बेटे को कहा कि तुम सिर्फ मोबाइल में लगे रहते हो तुमकों घर द्वार से कोई मतलब नहीं है। इतना सुनते ही बेटा आग-बबूला हो गया और बेरहमी से मां पर हमला किया। मां के सिर को पकड़कर दीवार पर पटक दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सात दिन भीतर ही महिला की मौत हो गयी। 


जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया। पुलिस के सामने बेटे ने अपना जुर्म कबूल किया। बताया जाता है कि एक बार महिला के बेटा मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती हो चुका है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।