PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज PM Modi Mother AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो बनाने पर एक्शन, कांग्रेस IT सेल के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट बिहार में नेटवर्क मार्केटिंग फ्रॉड: पुलिस ने 90 युवकों का किया रेस्क्यू, बंगाल-असम के लड़कों को किया हाउस अरेस्ट Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में रमई राम की मौत, ससुराल जाने के दौरान तेज रफ्तार बस ने रौंदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा Bihar Crime News: बिहार में संपत्ति के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा BPSC EXAM : बायोमेट्रिक उपस्थिति की गड़बड़ी से अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं, आयोग ने जारी की अहम सूचना Patna News: जेपी नड्डा के पहुंचने से ठीक पहले BJP दफ्तर के बाहर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, हंगामे के कारण बैठक का स्थान बदला
26-Oct-2023 05:47 PM
By First Bihar
PALAMU: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है जब प्यार किसी को होता है तो उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कुछ सुनाई ही देता है। ऐसे लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होते। इन्हें तो बस प्यार को अंजाम तक पहुंचाने की चिंता रहती है। अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला झारखंड के पलामू में सामने आया है। जहां मामी को भांजे की प्रेम कहानी की चर्चा इलाके में हो रही है। इस बात की जानकारी जब मामा को हुई तो उसने अपनी पत्नी की शादी भांजे से करवा दी।
अपने दिल पर पत्थर रखकर मामा ने अपनी पत्नी का हाथ भांजे के हाथ में सौंपा। दोनों की शादी कराई फिर पत्नी को विदा किया। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके के लोग भी दंग रह गये। मामला पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के पकरी गांव का है जहां छह साल पहले सुबई भुईयां की शादी रीता कुमारी से हुई थी। शादी के बाद उनका भांजा घर पर आया करता था। पिछले कुछ साल से भांजा प्रिंस कुमार और उनकी पत्नी रीता कुमारी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगे थे। साथ जीने मरने की कसम तक खा रखी थी। इस बात की जानकारी प्रिंस के मामा को तब हुई जब तीन दि पहले उसने दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पहले तो उसने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। फिर गांव में पंचायत बुलाई गयी।
भरी पंचायत में प्रिंस और रीता ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते है। पंचायत का फैसला सुबई भुईयां के पर टिकी थी। पंचायत ने फैसला सुनाने से पहले महिला के पति से बातचीत की पूछा कि आप क्या चाहते हैं। तब महिला के पति सुबई भुईयां ने इस पर काफी सोच विचार कर बड़ा फैसला ले लिया। उसने दिल पर पत्थर रखकर भांजे के साथ पत्नी की शादी के लिए हामी भर दी। जिसके बाद समाज के बीच दोनों की शादी करवा दी गयी।
रिश्ते में भांजा लगने वाले प्रिंस ने मामी रीता की मांग में सिन्दूर भरा और जयमाला पहना मामी को पत्नी के रूप में स्वीकार किया वही रीता ने भी भांजे को पति के तौर पर स्वीकारा और फिर अपने नये ससुराल के लिए रवाना हो गयी। इस मामले को कुछ लोग सही तो कुछ गलत बता रहे थे। लोगों का कहना था कि समाज में इस तरह की बातें सही नहीं है। कल तक जो मामी-भांजा का रिश्ता था आज दोनों पति-पत्नी हो गये हैं। भाजे और पत्नी की इस करतूत से मामा काफी सदमें में हैं।