ब्रेकिंग न्यूज़

K.K Pathak : IAS केके पाठक का बढ़ा कद, बिहार से जाते ही केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के साथ करेंगे यह काम Mohan bhagwat meet modi: दिल्ली में अचानक क्यों PM मोदी से मिलने सरसंघचालक मोहन भागवत, पढ़िए यह खबर BIHAR TEACHER NEWS : नेतागिरी करने वाले गुरु जी पर होगा बड़ा एक्शन, ACS एस सिद्धार्थ ने DEO को लिखा लेटर kamala persad bissessar : बिहार की बेटी ने विदेश में बढ़ाया देश और राज्य का मान, अब एक बार फिर बनने जा रहे प्रधानमंत्री; जानिए क्या है नाम IAS Sanjeev Hans: जेल में बंद IAS संजीव हंस को लेकर एक और बड़ा खुलासा, रामविलास पासवान के PS रहते किया था यह बड़ा कांड Bihar Weather:भीषण गर्मी में ठंड का एहसास! जानिए बिहार में कबतक रहेगा ऐसा मौसम Milk Price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका, इस दिन से बढ़ा दिए गए दूध के दाम, अब इतना हुआ भाव मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल

महादलित छात्र को डायरेक्टर ने बेरहमी से पीटा, स्टूडेंट बोला- चौकी पर सोने की मिली सजा; शिक्षा विभाग ने शुरू की मामले की जांच

 महादलित छात्र को डायरेक्टर ने बेरहमी से पीटा, स्टूडेंट बोला- चौकी पर सोने की मिली सजा; शिक्षा विभाग ने शुरू की मामले की जांच

22-Sep-2024 10:42 AM

By First Bihar

KATIHAR : बिहार के कटिहार से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां पोठिया थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल (ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल) पर जातिगत भेदभाव और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक ने एक 8 साल के दलित छात्र को बेड पर सोने पर बेरहमी से पीटा। बच्चे के हाथ खिड़की से बांधकर उसे जातिगत गालियां भी दी गईं। पीड़ित बच्चे सचिन कुमार, जो एलकेजी का छात्र है। इसे  दो दिन पहले ही स्कूल के हॉस्टल में भर्ती कराया गया था।


दरअसल, यह मामला कटिहार के पोठिया थाना अंतर्गत शब्दा गाँव से जुड़ा हुआ है जहां के रहने वाले मुकेश कुमार मल्लिक ने पोठिया पुलिस को लिखित आवेदन में बताया है कि मेरा पुत्र सचिन कुमार ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल शब्दों में हॉस्टल में रहता था। स्कूल के डायरेक्टर रोहित सिंघानिया और शिक्षक संतोष कुमार यादव के द्वारा मेरे पुत्र को खिड़की में बांधकर बेरहमी से पीठ पीठ कर जख्मी किया गया है। 


उन्होंने बताया है कि मेरा पुत्र ने मुझे बताया कि मुझे स्कूल के हॉस्टल में जमीन पर सुलाया जाता था मैं एक दिन बेड पर सो गया जिस कारण मुझे स्कूल के डायरेक्टर एवं शिक्षक के द्वारा यह कहते हुए पिटा गया कि और छोटी जाती का कहकर मेरे साथ भेदभाव किया जाता है। बच्चे के जख्मी हालत जो देख बच्चों के पिता ने पोठिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 


वही इस मामले में पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की जांच की जा रही है। घटना की सूचना पाकर फलका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी  राम दाहिन प्रसाद ने पीड़ित बच्चे के घर और स्कूल में जांच के लिए शनिवार को पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि बच्चे ने जो कहा है वो सत्य पाया गया है। बच्चे के साथ ज्यादती हुई है। जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेज रहे हैं।


उधर, स्कूल के डायरेक्टर रोहित सिंघानिया ने आरोपो को निराधार बताया और राजनीति होने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चा स्कूल की दीवार पर था जिसपर बच्चे के पिता ने सूचना दी और वार्डेन के द्वारा दो तीन स्टीक लगाई गई है। इस बीच, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम दहीम प्रसाद ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने खुद स्कूल जाकर बच्चों और शिक्षकों से पूछताछ की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें 19 सितंबर को हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही प्राइवेट स्कूल का जांच किया गया है।