ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी PM Modi Bihar Visit : बिहार जब भी आगे बढता है तो RJD और कांग्रेस वाले करते हैं आलोचना,बोले मोदी -घुसपैठियों को बचाने के लिए तेजस्वी और राहुल कर रहे यात्रा Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया NITISH KUMAR : PM मोदी के सामने बोले नीतीश कुमार - हमारे पार्टी के एक लोग RJD के साथ जबरदस्ती साथ ले गए,यहीं बैठे हैं ...लेकिन अब ऐसा नहीं होगा PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल

मधेपुरा में जन अधिकार पार्टी का महाधरना, कोसी-सीमांचल को स्पेशल आर्थिक स्टेटस देने की मांग

मधेपुरा में जन अधिकार पार्टी का महाधरना, कोसी-सीमांचल को स्पेशल आर्थिक स्टेटस देने की मांग

09-Jan-2024 06:37 PM

By Srikant Rai

MADHEPURA: 10 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को जन अधिकार पार्टी ने कला भवन के समक्ष एक दिवसीय महाधरना दिया। महाधरना को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हमेशा से कोसी-सीमांचल के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने सरकार से कोसी-सीमांचल को स्पेशल आर्थिक स्टेटस देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मधेपुरा लालू यादव की कर्मस्थली रही है, इसके बावजूद क्षेत्र का सही से विकास नहीं हुआ। 


पप्पू यादव ने कहा कि हम बिहार के बंटवारे के पक्षधर नहीं थे। हमने पहले दिन बंटवारा का बिल लाने नहीं दिया। दूसरे दिन मार्शल लगाकर बिल लाया गया। सारे नेताओं ने मिलकर बिहार को बांटा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज देने की बात कही थी, लेकिन चुनाव के बाद विशेष पैकेज की बात को भूल गए। उन्होंने कहा कि जब तक कोसी और सीमांचल को विशेष स्टेटस सरकार नहीं देगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। 


उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, कोसी सीमांचल एवं मिथिलांचल को आर्थिक स्पेशल स्टेटस का दर्जा, मधेपुरा से पटना और दिल्ली के लिए ट्रेन की व्यवस्था, भारत-नेपाल कोसी हाईडैम का निर्माण, कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल को बाढ़ से मुक्ति, पूर्णिया में अभिलंब एयरपोर्ट की शुरुआत, पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच, पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा, सुपौल से पटना एवं दिल्ली के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की व्यवस्था, बनमनखी एवं पूर्णिया कोर्ट से दिल्ली के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की व्यवस्था को लेकर आंदोलन की शुरुआत की गई है।


उन्होंने आगे कहा कि आंदोलन के दूसरे चरण में सभी जिला मुख्यालय पर उपवास, तीसरे चरण में सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, चौथे चरण में दोनों प्रमंडल के सभी राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम किया जाएगा। पांचवें चरण में रेल चक्का जाम किया जाएगा। छठे चरण में जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। सातवें चरण में कोसी और सीमांचल के सभी जिला मुख्यालय को बंद किया जाएगा। आठवें और अंतिम चरण में सभी जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आर-पार की होगी। पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी भ्रष्टाचार से किसी प्रकार की समझौता नहीं करेगी। धरना कार्यक्रम में जिले भर के जाप कार्यकर्ता शामिल हुए।