बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
23-Dec-2021 01:26 PM
By
DESK: पंजाब के लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट से दो लोगों की मौत हो गयी है। वही पांच लोग घायल हैं। धमाका कोर्ट की तीसरी मंजिल पर वॉशरुम में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कोर्ट परिसर को खाली कराया। घायलों की पहचान की जा रही है। चंडीगढ़ से एनआईए की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है। वही पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी लुधियाना कोर्ट के लिए रवाना हुए है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि धमाके में IED का इस्तेमाल हुआ है। इस धमाके को लेकर कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
घायलों में एक की पहचान एडवोकेट आर.एस. मांद के रुप में हुई है। इस घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। धमाका ऐसा था कि कोर्ट की बिल्डिंग हिल गयी और खिड़कियों के शीशे भी टूट गये। वही पार्किंग स्थल में खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी। धमाके में वॉशरूम की दीवार गिर गयी है।
घटनास्थल पर मौजूद लोग सिलेंडर फटने की आशंका जता रहे हैं। अब तक इस संबंध में किसी भी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है। घटनास्थल पर पुलिस की टीम और अधिकारी के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौजूद हैं। पुलिस ने कोर्ट परिसर को चारों ओर से घेर लिया है। कोर्ट में हुए इस धमाके को लेकर पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
घटना को लेकर पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गयी है। बता दें कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह का धमाका कहीं न कहीं सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।
बताया जाता है कि गुरुवार होने और वकीलों की हड़ताल की वजह से कोर्ट परिसर में अन्य दिनों की तुलना भीड़ कम थी। कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं का दावा है कि यह बम ब्लास्ट है। क्योंकि धमाके की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गयी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि धमाका सिलेंडर फटने से हुआ या फिर जानबूझकर किया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।