ब्रेकिंग न्यूज़

Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत Bihar Politics: बिहार के वे नेता जो CM कुर्सी पर टिक नहीं पाए ज्यादा दिन, जानिए… किनका कार्यकाल रहा सबसे छोटा Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Job Fraud: नौकरी का झासा देकर बेरोजगार युवाओं से फर्जी कंपनी ने की ठगी, पुलिस ने गिरोह को दबोचा PM Modi Visit in Bihar: पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ान, पीएम मोदी कल देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात BPSC Exam 2025: BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, करंट अफेयर्स ने बढ़ाई मुश्किलें Bihar News: नेपाल के विरोध प्रदर्शन का बिहार पर गहरा असर, इस शहर को सबसे अधिक नुकसान

गर्लफ्रेंड के चक्कर में हिन्दू से मौलाना बन गया युवक, मां कर रही घर लौटने का इंतजार, रोती हुई बोली..हमार लईका ना मिली तो हम जी ना पाईब

गर्लफ्रेंड के चक्कर में हिन्दू से मौलाना बन गया युवक,  मां कर रही घर लौटने का इंतजार, रोती हुई बोली..हमार लईका ना मिली तो हम जी ना पाईब

01-Aug-2023 05:24 PM

By First Bihar

SIWAN: बिहार के सीवान जिले में प्रेमिका की खातिर एक हिन्दू युवक मौलवी बन गया। युवक के परिजनों ने प्रेमिका पर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर मौलवी बनाने का आरोप लगाया। मामला सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा नई बस्ती मिस्कार टोला का हैं। युवक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने कलेजे के टुकड़े की घर वापसी के लिए मां पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। पीड़ित मां थाने का चक्कर लगा रही है। उसे अपने बेटे से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। 


प्रेमिका के चक्कर में हिन्दू से मौलाना बनने वाला युवक श्रवण कुमार गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी प्रदीप चौहान के बेटे हैं।मौलवी बने श्रवण अभी सीवान-मझौली मार्ग के नई बस्ती मिस्कार टोली में रहता हैं। श्रवण कुमार की मां अपने बेटे के हिन्दू से मुस्लिम बनने से काफी सदमे में है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। श्रवण की मां रोती हुई कहती है कि उनके बेटे का मिस्कार टोली निवासी रोजी खातून ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे करीब 7 महीने पहले भगाकर अपने साथ ले गयी। उसके बाद उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे मौलाना बना दिया और किसी मदरसे में रखवा दिया। 


इसके बाद उसका मौलाना वाला फ़ोटो पूरे मोहल्ले में वायरल कर दिया। श्रवण की मां नैना देवी रो-रोकर अपने बेटे को वापस लाने की प्रशासन से गुहार लगा रही हैं। पीड़ित मां नैना देवी ने बताया कि वो कई बार थाना के चक्कर लगा चुकी है लेकिन उसकी मदद करने को कोई तैयार नही हैं। नैना देवी रोते हुए अपने बेटे के एक तिलक लगाए हुए फोटो तो दूसरा मौलाना बने फोटो दिखाकर रोते हुए बेटे से मिलने की गुहार लगा रही हैं। 


मां ने बताया कि 3 साल से रोजी खातून और श्रवण के बीच बातचीत हो रही थी। 7 महीने से बेटा उनसे नहीं मिला है। लड़की ने उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया है। मैरवा थाने में शिकायत किये लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। रोते हुए मां नैना देवी ने कहा कि हमार लड़का ना मिली तो हम जी ना पाईम..हम ओकरा बिना रह ना सकली। 


जबकि वही लड़की रोजी खातून का कहना है कि जो भी आरोप उसके ऊपर लगाया जा रहा है वो गलत है। शादी की बात कही जा रही है वो भी गलत है। श्रवण कोई बच्चा नहीं है कि उसे कोई कैद करके रख लेगा। पड़ोसन के नाते मेरे और उसके साथ बातचीत होती थी। अब वो कहां है उसे खुद नहीं पता है। उसकी मां आरोप लगा रही है कि मेरी वजह से श्रवण ने इस्लाम धर्म अपनाया है। जबकि सच्चाई यह है कि उसने खुद से इस्लाम धर्म अपनाया है। 


वो 23 साल का लड़का है कोई बच्चा तो नहीं है कि जो हम कहेंगे वो वही करेगा। रोजी खातून ने कहा कि उसने श्रवण से कोई प्यार नहीं किया। सिर्फ दोस्ती के नाम पर बातचीत होती थी। जब हमने श्रवण से शादी ही नहीं की तो उसकी पत्नी कैसे हुई? जो आरोप मुझ पर लगाया जा रहा है वो सब गलत और निराधार है। ऐसे में यह पुलिस के लिए भी मुश्किल है कि रोजी खातून सही बोल रही है या फिर नैना देवी। हालांकि यह जांच का विषय जांच के बाद ही मामले की सच्चाई का पता चलेगा। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है।