Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
01-Nov-2024 07:37 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: लोकसभा चुनाव खत्म हुए लगभग 6 महीने हो गये हैं. लेकिन बिहार के बक्सर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की लड़ाई जारी है. बक्सर से चुनाव जीतने वाले आरजेडी के सुधाकर सिंह पर बीजेपी के उम्मीदवार रहे मिथलेश तिवारी ने मुकदमा कर दिया है. मिथलेश तिवारी कह रहे हैं कि सुधाकर सिंह चुनाव खत्म होने के बाद भी झूठे आरोप लगा रहे हैं, लिहाजा उन्हें कोर्ट जाना पड़ा है.
बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री और पिछले लोकसभा चुनाव में बक्सर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी ने पटना कोर्ट में बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह पर आधारहीन और झूठे आरोप लगाने को लेकर मानहानि का मुकदमा किया है. पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज कराए गए परिवाद पत्र संख्या में मिथलेश तिवारी ने कहा है कि बक्सर के सांसद ने मुझ पर झूठे आरोप लगाये हैं जो आपराधिक मानहानि का मामला है.
मिथलेश तिवारी ने कहा है कि सुधाकर सिंह ने 29 सितंबर को एक इंटरव्यू में कहा कि बक्सर में मैंने 12 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है. इस दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ असंसदीय, असत्य, अपमानजनक एवं आधारहीन आरोपों एवं भाषा का भी प्रयोग किया.
इस इंटरव्यू के बाद मिथलेश तिवारी ने अधिवक्ता के माध्यम से सुधाकर सिंह को कानूनी नोटिस भेज कर एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का समय दिया था. 5 अक्टूबर को सांसद सुधाकर सिंह को मिथलेश तिवारी के वकील की लीगल नोटिस मिल गई इसके बावजूद उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद मिथलेश तिवारी ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मुकदमा दायर किया है.
श्री तिवारी ने बक्सर सांसद के इस इंटरव्यू की सीडी भी माननीय न्यायालय के समक्ष उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह का झूठा बयान एक माननीय सांसद का होगा ये माननीय न्यायालय को तय करना है । इनकी नीयत केवल मेरी मानहानि का ही नहीं बल्कि झूठे आरोपों से बक्सर में मेरे परिवार, मेरे शुभचिंतकों को भी स्थानीय लोगों की नजरों में गिराने और जांच एजेंसियों की नजरों में झूठे मुकदमों में फंसाने की है।
उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कहा है कि सभी दस्तावेजी साक्ष्य, सी.डी मैंने न्यायालय को उपलब्ध करा दिया है और आशा है माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी मा सांसद के खिलाफ अवश्य दंडात्मक कार्रवाई किया जाएगा ।