ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में रेल पार्सल से शराब की तस्करी, पुलिस ने बड़ी खेप को किया जब्त BIHAR NEWS : शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, लाखों की आयरन-फोलिक एसिड की दवाइयाँ बर्बाद; DEO ने दिए यह आदेश Bihar Medical Colleges: बिहार के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, अब इतने MBBS सीटों पर होगा नामांकन; जानें... Bihar Election 2025: बीजेपी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिखाएगी पीएम मोदी की फिल्म, शुरू हुआ 'सेवा रथ' अभियान Bihar Election 2025: बीजेपी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिखाएगी पीएम मोदी की फिल्म, शुरू हुआ 'सेवा रथ' अभियान Tejashwi Yadav : ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर तेजस्वी यादव, 5 दिनों तक इन जिलों का करेंगे दौरा Bihar News: रियल स्टेट हॉटस्पॉट बनकर उभर रहे बिहार के ये शहर, समय रहते निवेश करने वालों को भविष्य में भरपूर लाभ Bihar News: साइबर क्राइम की जांच पड़ गई उलटी, पुलिस ने ही छात्रा की पहचान को कर दिया उजागर Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया

‘लालू से गठबंधन कर नीतीश ने गंवाया सुनहरा मौका’ पीएम पद की दावेदारी पर बोले उपेंद्र कुशवाहा

‘लालू से गठबंधन कर नीतीश ने गंवाया सुनहरा मौका’ पीएम पद की दावेदारी पर बोले उपेंद्र कुशवाहा

24-Sep-2023 03:03 PM

By First Bihar

PATNA: जेडीयू के वरिष्ट नेता और बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी द्वारा नीतीश की पीएम उम्मीदवारी को लेकर किए गए खुलासे के बाद इसको लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। महेश्वर हजारी ने दावा किया था कि नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम उम्मीदवार होंगे और गठबंधन में इसको लेकर सभी चीजें तय हो चुकी है। हजारी के इस दावे पर उपेंद्र कुशवाहा ने सवाल उठाया है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश प्रधानमंत्री बन सकते थे लेकिन उन्होंने लालू से गठबंधन कर सुनहरा मौका गंवा दिया है।


जदयू नेता और विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के दावे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, यह वे खुद भी मानते थे लेकिन नीतीश कुमार ने लालू की पार्टी राजद से गठबंधन कर अपनी अहमियत को कम कर लिया है। बिहार की जनता अब नीतीश कुमार से नाराज हो चुकी है और नीतीश ने अपना अवसर गंवा दिया है। नीतीश कुमार अगर प्रधानमंत्री बनने की सोच रहे हैं तो वह मूर्खता होगी। जदयू को यह सोचना भी गुंजाइश नहीं है कि प्रधानमंत्री नीतीश कुमार बन सकते हैं। नीतीश कुमार खुद आगे मुख्यमंत्री नहीं रहने की घोषणा कर चुके हैं।


वहीं उन्होंने राबड़ी देवी के वैश्य समाज को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि राबड़ी देवी ने जो बात कही वो आरजेडी की आदत है। राबड़ी देवी के बयान से लोगों को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। नीतीश कुमार राजद से जब मिलने गए थे तब उन्हें रोकने की कोशिश की थी लेकिन वे नहीं माने। आरजेडी से गठबंधन के बाद जदयू का अस्तित्व खत्म होने वाला है, जदयू को कोई अब बचा नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि राजद के साथ उपेंद्र कुशवाहा कभी खड़ा नहीं हो सकता है। आरजेडी की सरकार पूर्ण रूप से आने पर बिहार के व्यवसाययों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी।


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए में है लेकिन दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग है। उनकी विचारधारा से कुछ हम सहमत है, कुछ विषय पर नहीं। हमारी पार्टी के सभी नेता ध्यान रखते हुए कार्य करेंगे। एनडीए को 40 सीट पर लोकसभा में जीत मिले इसका ध्यान रखते हुए काम करना है। वहीं महिला आरक्षण बिल पर उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज से आने वाली महिलाओं को भी आरक्षण में आरक्षण दिया जाए। रालोजद को जब भी मौका मिलेगा तो अतिपिछड़ा समाज की महिलाओं को आरक्षण देने का काम करेंगे। महिला आरक्षण सही बात है लेकिन ओबीसी और ईवी महिलाओं को भी आरक्षण मिले। भारत सरकार के पास समय है विचार कर फैसला भी भी कर सकते हैं।


वहीं लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर सीबीआई के समन के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है और जो सबूत है वह नीतीश कुमार के सबसे बड़े सिपह सालार ललन सिंह और राजद के नेताओं ने दिया था। उन्हीं सबूतों पर कार्रवाई हो रही है तो तेजस्वी यादव को बेचैनी क्यों है? अगर गलत नहीं है तो कोर्ट में अपनी बात को जाकर रखें, बाहर बयान देने से क्या होगा।


नीतीश कुमार द्वारा पार्टी प्रवक्ताओं को सरकार के काम का प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी दिए जाने पर कुशवाहा ने कहा कि बिहार के यह वही मुख्यमंत्री है जो अपने काम के माध्यम से प्रचार की बात करते थे लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्या हो गया हैं। वहीं शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि शिक्षकों के विषय पर बैठकर बात करेंगे। आज तक शिक्षकों के प्रतिनिधियों से कोई बात क्यों नहीं की। नीतीश कुमार को इस विषय पर गंभीरता से शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ बात कर उचित फैसला लेना चाहिए।