कटिहार के बरहट रेलवे गुमटी के पास दर्दनाक हादसा, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान पति-पत्नी की ट्रेन से कटकर मौत गया में 5 मनचलों ने नाबालिग लड़की के साथ किया गैंगरेप, दो महीने बाद अश्लील वीडियो फेसबुक पर कर दिया वायरल Sania Mirza: भारत या पाकिस्तान? कौन से देश का नागरिक है सानिया मिर्ज़ा का बेटा? हैरान कर देगा जवाब Bihar Crime News: बिहार में हत्या की सनसनीखेज वारदात, मामा ने भांजे को मौत के घाट उतारा; हफ्तेभर तक घर में छिपाए रखा शव Vaibhav Suryavanshi: माँ प्रतिदिन पैक करती 11 टिफिन, 150kmph की रफ़्तार पर 600 गेंदों की होती प्रैक्टिस, ऐसे ही कोई ‘वैभव सूर्यवंशी’ नहीं बन जाता Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश वीजा की अवधि बढ़ाकर आरा में रह रही 2 पाकिस्तानी महिलाओं ने पाक जाने से किया इनकार, बोलीं..जान दे देंगे लेकिन हिन्दुस्तान नहीं छोड़ेंगे Shikhar Dhawan: भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, कहा “और कितना गिरोगे?” CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला?
16-Jan-2020 12:41 PM
By
PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ट्वीट के जरिए लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। लालू ने ताजा ट्वीट में नीतीश की मानव शृंखला को नौटंकी करार दिया है। वहीं जल जीवन हरियाली यात्रा को अपने ही अंदाज में परिभाषित किया है।
लालू ने पहले नीतीश की जल जीवन हरियाली पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा है कि “छल, छीजन और घरियालीपन” यात्रा वाले महानुभाव ने ग़रीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया।वहीं अगली पंक्ति में उन्होनें नीतीश सरकार की मानव शृंखला को निशाना बनाया है। उन्होनें लिखा है कि ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपए मानव शृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है।
जल जीवन हरियाली यात्रा का नया नामकरण करते हुए उन्होनें “छल, छीजन और घरियालीपन” दिया है और कहा है कि यात्रा के नाम पर नीतीश ने राज्य के गरीबों, किसानों, नौजवानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया । वहीं मानव शृंखला के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं। सरकारी संसाधनों और धन का उपयोग कर वे सुशासनी भ्रष्टाचार को सहीं साबित करने की नाकाम कोशिश कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
इससे पहले कल ही लालू यादव ने नीतीश पर भोजपुरिया वार करते हुए सीएए-एनआरसी पर उन्हें कटघरे में खड़ा किया था। लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि पलटूराम रंग बदलने में माहिर बाड़न। एक तरफ जनता के पीठ में छुरा भोके के काम करतारन ओही दुसर ओर गरीब के नागरिकता छिने खातिर सदन में समर्थन कईले बाड़न। अगली लाइन में उन्होनें लिखा है कि जेकर बाप-दादा पढ़ल-लिखल नईखन अउरू ओकर बाप-दादा के नाम से कउनो जमीन जायदाद नईखे। एह बिल कारण उ एह देष के नागरिक ना मानल जाई।
इससे पहले लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी कुछ इसी अंदाज में नीतीश को निशाने पर लिया था ।पति-पत्नी ने दोनों ने ही मिलकर नीतीश को निशाने पर लिया था। दोनों ने ही भोजपुरी में ट्वीट करते हुए उनपर हमला बोला। सीएए-एनआरसी पर नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए दोनों ने कहा कि नीतीश कुमार जनता को मूर्ख बना रहे हैं। एक तरफ सदन में सीएए बिल का समर्थन करते है दूसरी तरफ कहते हैं बिहार में ये किसी कीमत पर लागू नहीं होगा। दोनों ने ही कहा कि जनता सब जानती है, उन्हें कितना दिन मूर्ख बनाते रहेंगे नीतीश कुमार, अबकी जनता उन्हें सबक सीखा कर रहेगी।