ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल

लालू की एक गलती, जिसने सम्राट चौधरी को नेता बना दिया: मीसा भारती ने कहा- मेरे पिता से बड़ी भूल हुई थी वर्ना वे कहीं के नहीं होते

लालू की एक गलती, जिसने सम्राट चौधरी को नेता बना दिया: मीसा भारती ने कहा- मेरे पिता से बड़ी भूल हुई थी वर्ना वे कहीं के नहीं होते

03-Nov-2024 06:48 PM

By FIRST BIHAR

PATNA: क्या आप जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव की एक गलती के कारण सम्राट चौधरी नेता बन गये थे. लालू-राबडी की बेटी औऱ पाटलिपुत्रा की सांसद मीसा भारती ने अपने पिता की उस गलती को आज याद किया. मीसा भारती ने कहा कि अगर मेरे पिता ने वो गलती नहीं की होती तो सम्राट चौधरी नेता नहीं बनते और ना ही उऩको मौका मिलता कि वह लालू परिवार पर ही हमला करें. 


सांसद मीसा भारती ने आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा है कि लालू यादव की कृपा से ही आज भारतीय जनता पार्टी(BJP) सम्राट चौधरी को पूछ रही है. वर्ना वे कहीं के नहीं रहते. मीसा भारती ने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव ने योग्यता और अहर्ता नहीं रहने के बावजूद सम्राट चौधरी को बिहार सरकार में मंत्री बना दिया था. मीसा भारती ने इसे लालू यादव की बड़ी राजनैतिक भूल करार दिया.


लालू ने कौन सी गलती की थी

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मीसा भारती ने कहा कि लालू प्रसाद ने गलती की थी कि मंत्री बनने के लायक उम्र नही होने के बावजूद सम्राट चौधरी को बिहार सरकार में मंत्री बना दिया था. मीसा ने कहा कि यह गलती हमारे नेता से हुई. आज उसी की देन है कि बीजेपी सम्राट चौधरी को पूछ रही है. मीसा भारती ने 1999 की याद दिलायी जब राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थीं. तब शकुनी चौधरी की सिफारिश पर लालू यादव ने उनके बेटे सम्राट चौधरी को राज्य सरकार में माप तौल विभाग का मंत्री बना दिया था. तब सम्राट चौधरी राकेश चौधरी के नाम से जाने जाते थे.


कुर्सी नहीं बचा पाये थे सम्राट चौधरी

हालांकि सम्राट चौधरी के मंत्री बनने के बाद बड़ा राजनीतिक विवाद छिड़ा था और वे अपनी कुर्सी नहीं बचा सके थे. 1999 में राबड़ी देवी सरकार में सम्राट चौधरी के मंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी समता पार्टी ने जोरदार मोर्चा खोल दिया था. समता पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ झा और नेता पीके सिन्हा और रघुनाथ झा ने तत्कालीन कार्यवाहक राज्यपाल जस्टिस बीएम लाल और बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एके बसु से इस मामले की शिकायत कर दी. समता पार्टी ने आरोप लगाया था कि सम्राट की उम्र मंत्री बनने के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से 1 साल कम है.


मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये गये थे सम्राट चौधरी

बीजेपी ने भी इस मामले में मोर्चा खोलते हुए राज्यपाल औऱ मुख्य चुनाव अधिकारी के पास शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद राज्यपाल ने मुख्य चुनाव अधिकारी से 25 दिनों में जांच रिपोर्ट तलब किया था. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सम्राट चौधरी की उम्र कम है लेकिन गलत उम्र दिखा कर उन्हें मंत्री बना दिया गया था. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल सूरजभान ने 16 नवंबर 1999 को सम्राट चौधरी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया. उस दिन सम्राट चौधरी अपना जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी आयु 31 साल होने का दावा कर रहे थे.


सांसद मीसा भारती ने आज उसी वाकये की याद दिलायी. उन्होंने कहा कि लालू की कृपा से नेता बनने वाले सम्राट चौधरी लालू जी पर ही हमला बोल रहे हैं. पत्रकारों ने मीसा भारती से पूछा कि जेडीयू ने लालू यादव को राजनैतिक रूप से नजरबंद कर देने का आरोप लगाया है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ क्या किया जा रहा है. मीडिया के साथियों से नीतीश जी कितनी बार मिले हैं.  उन्हें तो किसी ने नजरबंद नहीं किया है फिर इतने पर्दे और सुरक्षा घेरे में उन्हें क्यों रखा जा रहा है. सबको पता है कि लालू जी बीमार हैं, उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और इसके कारण वे लोगों से कम मिलते जुलते हैं. लेकिन जहां से भी आमंत्रण आता है तो वहां जरूर जाते हैं. रोज बिहार के कोने कोने से आए लोगों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं को दूर करते हैं.