बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं
07-Mar-2024 04:31 PM
By First Bihar
BHAGALPUR: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार भी वो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बयान देखकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि विशेष जानकारी के अभाव में लालू ने बहुत बाल बच्चा पैदा कर लिये और फौज तैयार कर लिये। हम भी चार बच्चा पैदा किये है दो लड़का और दो लड़की है। क्या करेंगे हो जाता है।
दरअसल गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल अपने बेटे के साथ भागलपुर के डीएम से मिलने समाहरणालय पहुंचे थे। गोपाल मंडल ने बताया कि वो बेटे के साथ नये डीएम से मिलने आए थे। हम डीएम, एसपी, डीएसपी सहित सभी अधिकारियों का सम्मान करते हैं। डीएम साहब को बुके और मिठाई दे रहे थे लेकिन वो मिठाई नहीं ले रहे थे तब हम बोले कि ले लीजिए ना मिठाई. नहीं खाइयेगा तो किसी को दे दिजिएगा वो खा लेगा।
डीएम साहब से बेटे को मिलवाया बताया कि ये हमारे लड़के हैं जो युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष है। इनके पास दो तीन हजार युवा वर्ग हैं जो लगातार अपने संगठन को बढ़ा रहे हैं। डीएम साहब इनसे हाथ भी मिलाए। डीएम साहब को हम सम्मान करने आये थे। मेरा बेटा देहरादून स्कूल से पढ़ा है और अभी टीएनबी से इंगलिश ऑनर्स कर रहा हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान गोपाल मंडल ने परिवारवाद की चर्चा की कहा कि परिवारवाद पर लालू क्या बोलेंगे वो खुद काफी सीधे हैं। छात्र जीवन में मां-बाप ने शादी करा दिया। विशेष जानकारी नहीं रहने के कारण बहुत बाल बच्चा पैदा कर लिये और फौज तैयार कर लिये। हम भी चार बच्चा पैदा किये है दो लड़का और दो लड़की है। क्या करेंगे हो जाता है।
पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास रैली में लालू ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर हमला बोला था। कहा था कि जो मां के निधन पर बाल दाढ़ी नहीं बनाये वो हिन्दू नहीं हो सकता। लालू के इस बयान का समर्थन गोपाल मंडल ने भी किया। कहा कि मां के निधन पर बाल दाढ़ी एकदम कटाना ही चाहिए और नाखून बनाना चाहिए था। नरेंद्र मोदी बड़े लोग हैं और हम छोटे लोग है। हिन्दू धर्म की यह परंपरा है। अपना-अपना सोच है कि मोदी जी बाल दाढ़ी नहीं बनाये। क्या कारण है नहीं है वो ही बताएंगे। मोदी जी आरएसएस के लोग हैं लेकिन हिन्दूवाद तो करते ही हैं।
मीडिया ने जब गोपाल मंडल से पूछा कि क्या तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे क्या? मीडिया के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि ये मत पूछिये कोई किसी टाईम में कुछ भी बन सकता है लेकिन हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। चालीस से चालीस सीट लोकसभा में जीतेंगे। भागलपुर सीट पर कहा कि टिकट कंफर्म है और कितना बोलियेगा भाई यह हमको ही मिलेगा और किसको मिलेगा। अजय मंडल सीटिंग कैडिंडेट है यदि उनको दे देगा तो उनका चुनाव भी हम लड़ेंगे।
मीडिया ने पूछा कि तेजस्वी यादव बोल रहे हैं कि गोपाल मंडल को अपने पक्ष में लाएंगे। इस पर जेडीयू विधायक ने कहा कि हईये है लालू जी हम लोगों के आका हैं। पिछड़ों के मसीला लालू जी है उनसे हमारी बातचीत भी होती रहती है। मीडिया ने पूछा कि क्या आप आरजेडी से लड़ंगे? गोपाल मंडल ने कहा कि अब हम किससे लड़ेगे और कहां से लड़ेंगे यह बात छोड़ दिजिये। टिकटवा और सिंबल हमारे पॉकेट में ही रहता है। हम जेडीयू के लोग है गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे और किससे लड़ेंगे।