ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : सासाराम में जेम्स इंग्लिश स्कूल पर बड़ा आरोप, धर्मांतरण और बच्चियों के शोषण का मामला हुआ उजागर; गृह सचिव से vande bharat train : दानापुर से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी वंदे भारत, जानिए कब पहुंचेगी जोगबनी PM narendra modi : पूर्णिया से आज पीएम मोदी 40000 करोड़ का देंगे तोहफा, चुनावी मौसम में बिहार को मेगा सौगात; PM Modi Bihar Visit: पीएम के पूर्णिया दौरे से पूर्व तेजस्वी यादव ने पूछे तगड़े सवाल, रैलियों के बेहिसाब खर्च पर भी बोले.. IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा.. Bihar News: दरभंगा में यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप, जमकर हुआ बवाल Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा

लेडी डॉक्टर को पेशेंट की तारीफ करना पड़ा भारी, इसे प्यार समझ पीछे पड़ गया युवक, फिर क्या हुआ जानिये..

लेडी डॉक्टर को पेशेंट की तारीफ करना पड़ा भारी, इसे प्यार समझ पीछे पड़ गया युवक, फिर क्या हुआ जानिये..

18-Feb-2023 02:36 PM

By First Bihar

PATNA:  पटना में एकतरफा प्यार का मामला सामने आया है। जहां एक पेशेन्ट की तारीफ लेडी डॉक्टर ने क्या कर दी वो इसे प्यार समझने लगा। युवक को लगने लगा कि लेडी डॉक्टर उससे प्यार करने लगी है। लेकिन इस तरह की कोई बात नहीं थी जैसा कि युवक सोच रहा था। तारीफ सुनने के बाद युवक डॉक्टर साहिबा के पीछे ही पड़ गया। उन्हें लगातार फोन करके परेशान करने लगा। 


जब युवक के नंबर को डॉक्टर ने ब्लॉक किया तो वो उनके जानने वाले लोगों को फोन करने लगा। सभी से कहने लगा कि प्यार के झांसे में वह लेडी डॉक्टर पर 5 लाख रुपये खर्च कर चुका है। उसे प्यार में धोखा दिया गया है। जिससे वह मानसिक तौर पर प्रताड़िता हुआ है। इसलिए लेडी डॉक्टर उसे मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये दें। मामला जब महिला हेल्पलाइन में आया तो काउंसलिंग करायी गयी। जिसके बाद पूरे मामला सामने आ गया। दरअसल यह एकतरफा प्यार का मामला निकला। युवक मन ही मन में लेडी डॉक्टर को चाहने लगा था। डॉक्टर साहिब ने उसकी तारीफ क्या कर दी वह समझने लगा कि वो भी उसे चाहने लगी है। 


दरअसल पटना के कंकड़बाग इलाके के रहने वाले युवक का बाल घना था इसके बावजूद वह हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए पटना के ही एक लेडी डॉक्टर की क्लिनिक में जा पहुंचा। जहां हेयर ट्रांसप्लांट की बात पर लेडी डॉक्टर हैरान हो गयी उसने युवक को कहा कि सिर का बाल तो दिखने में तो बहुत अच्छा है। तुम ऐसे ही तो स्मार्ट दिखते हो तो फिर हेयर ट्रांसप्लांट क्यों करा रहे हो? हेयर ट्रांसप्लांट की तुम्हें कोई जरूरत नहीं है। डॉक्टर साहिबा से तारीफ सुनकर युवक खुशी से झूम उठा और थैंक्यू कहकर मुस्कुराने लगा।


इसके बाद से ही उसे लगने लगा कि लेडी डॉक्टर उससे प्यार करने लगी है। जिसके बाद युवक महिला डॉक्टर के पीछे पड़ गया। बेवजह फोन कर उन्हें परेशान करने लगा। बार-बार कॉल आने से परेशान लेडी डॉक्टर ने युवक के मोबाइल नंबर को ही ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद युवक ने महिला डॉक्टर के परिचितों का मोबाइल नंबर निकाल लिया और उन्हें भी कॉल और मैसेज करने लगा। जब परिचितों ने लेडी डॉक्टर को फोन कर इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने पूरी बात बताई जिसके बाद युवक के मोबाइल नंबर सभी परिचितों ने भी ब्लॉक कर दिया। 


लेडी डॉक्टर ने बताया कि युवक से उसका कोई रिश्ता नहीं है। हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान वह क्लिनिक में आया था जिसके बाद उससे कही नहीं मिला। वहीं युवक का कहना था कि वह मानसिक तौर पर प्रताड़ित हुआ है और उसने इस बात की शिकायत पटना जिला शिकायत कोषांग को ईमेल किया था। जिसके बाद इसके निपटारे के लिए महिला हेल्पलाइन वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। जहां युवक ने बताया कि वह 5 साल से रिलेशन में था और लेडी डॉक्टर के कारण उसका 10 लाख का नुकसान हुआ है। जिसे लेकर उसने 50 लाख के मुआवजे की मांग की। मामले में महिला हेल्पलाइन ने काउंसलिंग की तो पता चला कि यह मामला एकतरफा प्यार का है। युवक द्वारा लगाया गया आरोप गलत साबित हुआ। युवक के डिप्रेशन का शिकार होने के कारण महिला हेल्पलाइन नें मामले को क्लोज कर दिया।