Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी PM Modi Bihar Visit : बिहार जब भी आगे बढता है तो RJD और कांग्रेस वाले करते हैं आलोचना,बोले मोदी -घुसपैठियों को बचाने के लिए तेजस्वी और राहुल कर रहे यात्रा Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया NITISH KUMAR : PM मोदी के सामने बोले नीतीश कुमार - हमारे पार्टी के एक लोग RJD के साथ जबरदस्ती साथ ले गए,यहीं बैठे हैं ...लेकिन अब ऐसा नहीं होगा PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
09-Jan-2024 07:09 PM
By First Bihar
PATNA: जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने के मामले में सीबीआई की नयी चार्जशीट के बाद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि ये वही मामला है, जिसे आधार बना कर नीतीश कुमार ने 2017 में राजद से गठबंधन तोड़ लिया था. उस वक्त नीतीश कुमार अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जवाब मांग रहे थे. लेकिन, अब इस मामले में नीतीश ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी के सारे नेता चुप हैं.
क्या नीतीश कुमार इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी हो जाये. सुशील मोदी ने कहा है कि रेलवे में चपरासी की नौकरी देने के लिए जमीन लिखवाने वाले लालू यादव के बेटे बिहार में भी अभी इसी तरह का खेल कर रहे होंगे.
पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते लालू परिवार के भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है. इसलिए ही वे रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले अपने डिप्टी तेजस्वी यादव से अब बिंदुवार जवाब नहीं मांग रहे हैं. शायद वे अरविंद केजरीवाल की तरह अपने सहयोगी डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं?
सुशील मोदी ने कहा है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार के करीबी अमित कात्याल की गिरफ्तारी के बाद ताजा आरोप-पत्र में तेजस्वी यादव की बहन हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी सहित 7 नाम शामिल होने से आरोपियों के विरुद्ध कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. उन्होंने कहा है कि जांच एजेंसियां जानना चाहती हैं कि लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी ने पटना में अपनी करोड़ों की जमीन लालू प्रसाद की पुत्री हेमा यादव को क्यों दान कर दी?
बिहार में ही हो रहा है रेलवे जैसे खेल
सुशील मोदी ने कहा है कि जिनके पिता ने कुली-चपरासी जैसी मामूली सरकारी नौकरी देने के बदले लोगों की जमीन ले ली, वे क्या बिना कुछ लिये बिहार में अभी नियुक्ति -पत्र बांट सकते हैं? समय आने पर सच सामने आएगा.
उन्होंने कहा है कि राजद के साथ पिछली पारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के मामले में तेजस्वी यादव का नाम आने पर उनसे अकेले में बात की थी. उस सम सभी आरोपों का बिंदुवार जवाब नहीं मिलने पर जुलाई 2017 में स्वयं पद इस्तीफा देकर गठबंधन तोड़ दिया था. अब नीतीश कुमार की जुबान क्यों बंद है. 6 साल बाद फिर मुख्यमंत्री के सामने वही परिस्थिति है और लोग भी वही हैं, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री बनने का सपना उन्हें चुप रहने को मजबूर कर रहा है.