Reliance Industries Limited: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस कंपनी के बनाए गए डायरेक्टर Bihar Politics: बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत Bihar Politics: : बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत BIHAR CRIME :कलयुगी साले ने चाक़ू से गोदकर जीजा को मौत के घाट उतारा, परिजनों में मातम का माहौल; जांच में जुटी पुलिस Road Accident in Bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! मॉर्निंग वॉक पर निकले पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, मचा हड़कंप Bihar Teacher: BPSC TRE 3.0 पास अभ्यर्थी कर लें तैयारी, इस डेट में होगी ज्वाइनिंग, साथ रखना होगा यह डॉक्यूमेंट Bihar Government : CM नीतीश कुमार के लिए खरीदी जा रही नई गाड़ी, बम,गोली और गैस अटैक भी होगा फेल; इन्हें भी मिलेगा फायदा Bihar Electricity Bill : बिहार में सस्ती हुई बिजली, लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; वापस होंगे पहले से लिए गए पैसे Bihar Land News : दाखिल -खारिज का आवेदन अटकाना CO और RO को पड़ गया महंगा, अब खुद के जेब से भरने होंगे रुपए INDIAN RAILWAY : दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का रूट बदला,अब इस जगह भी होगा स्टॉपेज
31-Jul-2024 04:27 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: बिहार की ये घटना दिल दहला देने वाली है. एक स्कूल में नर्सरी का छात्र स्कूल बैग में पिस्टल लेकर स्कूल आया. फिर उसने स्कूल में ही तीसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र को गोली मार दी. इस वाकये को सुनकर लोग हतप्रभ रह गये हैं. आक्रोश में आये स्थानीय लोगों ने स्कूल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की है.
सुपौल में हुई है घटना
ये घटना बिहार के सुपौल जिले में हुई है. मामला पुलिस तक पहुंचा है और पुलिस इस हैरान करने वाले जानलेवा हमले के पीछे का कारण जानने में जुटी हुई है. घटना के बाद से स्कूल के संचालक और मुख्य आरोपी फरार हैं. वहीं, तीसरी क्लास के बच्चे को गोली मारने की खबर सुनने के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल पर हमला कर दिया. भीड़ ने प्रिसिंपल के दफ्तर और क्लास रूम में तोड़-फोड़ की है.
घटना में घायल छात्र तीसरी क्लास का छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां वह फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस ने स्कूल के मालिक संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.
सुपौल पुलिस ने बताया कि नर्सरी क्लास का बच्चा बंदूक को अपने स्कूल बैग में लेकर आया था. स्कूल आते ही वह तीसरी क्लास रूम में पहुंचा. वहां अचानक बंदूक निकाली और क्लास रूम में बैठे एक बच्चे पर गोली चला दी. गोलीबारी से स्कूली छात्रों में अफरा-तफरी मच गई. डर के मारे सभी बच्चे मुख्य दरवाजे की तरफ भागे.
वहीं, गोली लगने से घायल बच्चे के घरवालों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें जानकारी दी कि उनके बच्चे के हाथ में मामूली चोट आई है. इसकी खबर मिलने के बाद जब वे स्कूल पहुंचे तो पता चला कि बच्चे के हाथ में गोली लगी है. स्कूल परिसर में ही बंदूक की मैग्जीन भी पड़ी थी.
जैसे ही इस मामले की खबर मिली, वैसे ही लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और दोषियों के खिलाफ सजा की मांग करने लगे. गोली लगने से घायल बच्चे के चाचा मोहम्मद अफरोज ने मीडिया को बताया कि गोली मारने वाला बच्चा मुकेश यादव का बेटा है. उसने कक्षा में घुसकर मेरे भतीजे की छाती में गोली मारने की कोशिश की है, लेकिन गोली सीने के बजाय हाथ में लगी. मोहम्मद अफरोज ने कहा कि इस घटना के बाद मुकेश यादव बंदूक सहित अपने बेटे को लेकर फरार हो गया है.
सुपौल के एसपी ने मीडिया को जानकारी दी है कि गोली मारने का आरोपी छात्र उसी स्कूल में पढ़ता है और वह अपने बैग में बंदूक रख कर आया था. उसने एक दूसरे बच्चे को गोली मारी है. गोली लगने से घायल बच्चा अब खतरे से बाहर है. एसपी ने आगे बताया कि आरोपी और उसके माता-पिता की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया कि लड़के और उसके माता-पिता के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. वैसे अब तक इस घटना के पीछे का मकसद सामने नहीं आया है. एसपी ने कहा कि पुलिस गांव वालों और स्कूल के लोगों से इस विषय में पूछताछ कर रही है.