ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi Bihar Visit : पूर्णिया एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बिहार को मिली बड़ी सौगात Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप Bihar News: बिहार की JDU नेता ने RJD विधायक के खिलाफ दर्ज कराया केस, लगाए यह गंभीर आरोप BSEB STET : बिहार STET को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, अब इस दिन से भरें फॉर्म; देखें रिवाइज्ड शेड्यूल Bihar News: घर के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बुरी तरह झुलसे बिहार के यह बड़े अधिकारी BIHAR NEWS : सहरसा में स्कॉर्पियो में भीषण आग, जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलसे Bihar News: बिहार के 25 हजार मध्य विद्यालय बनेंगे डिजिटल, खर्च होंगे ₹2,621 करोड़ Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Bihar News: करनी का फल...पथ निर्माण विभाग ने इस कंपनी को 10 सालो के लिए किया ब्लैकलिस्टेड, वजह जानें....

जज बनकर DGP को फोन करने के मामले पर बोले ADG..जेल भेजे गये चारों अपराधी, IPS आदित्य पर भी होगी कार्रवाई

जज बनकर DGP को फोन करने के मामले पर बोले ADG..जेल भेजे गये चारों अपराधी, IPS आदित्य पर भी होगी कार्रवाई

17-Oct-2022 04:21 PM

By विश्वजीत

PATNA: पटना हाईकोर्ट का सीनियर जज बनकर बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को फोन करने वाले आरोपी अभिषेक अग्रवाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया जा रहा था वो नंबर 9709303397 है जो वोडाफोन कंपनी का नंबर हैं। जिसके आधार पर चारों की गिरफ्तारी संभव हो पाई है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यह साइबर क्राइम का मामला है दूसरे व्यक्ति का डीपी बनाकर कॉल करना एक गंभीर अपराध है। इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं आईपीएस आदित्य कुमार पर भी कार्रवाई की जाएगी। 


बताया जाता है कि तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार को गया में मद्य निषेद्य से संबंधित एक मामले में बचाने के लिए जज के नाम पर डीजीपी पर दबाव बनाया जा रहा था। शक होने पर आर्थिक अपराध इकाई को डीजीपी ने उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया। जिसके बाद बाद ईओयू ने पूरे मामले से पर्दा उठाया। गिरफ्तार शातिर का नाम अभिषेक अग्रवाल है। अभिषेक की गिरफ्तारी के साथ-साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया।


आर्थिक अपराध इकाई को यह सूचना मिली थी कि पटना हाईकोर्ट के जज के नाम पर डीजीपी व अन्य वरीय पदाधिकारियों को शातिर अपराधी कॉल करते हैं और किसी भी प्रकार का निर्णय लेने के लिए अपनी बात रखते हैं। डीजीपी एसके सिंघल ने इसे लेकर एक पत्र 14 अक्टूबर को आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी को भेजा। डीजीपी ने बताया गया कि उनके सरकारी नंबर पर 9709303397 मोबाइल नंबर से फोन किया जाता है। जिसके प्रोफाइल में मुख्य न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय का फोटो लगा हुआ है।


इस नंबर से बार-बार कॉल किया जाता था। डीजीपी को कॉल करने वाले पर संदेह हुआ जिसके बाद उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश ईओयू को दिया। जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गयी। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जांच में जुटी टीम को पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से डीजीपी को फोन किया जा रहा था वो सिम वोडाफोन कंपनी का है। जो पटना सिटी के राहुल कुमार के नाम से था। जबकि फोन करने वाला शख्स  अभिषेक अग्रवाल नागेश्वर कॉलोनी के अजय निलयम अपार्टमेंट का रहने वाला है। जो डीजीपी को फोन किया करता था। इसे सबसे पहले गिरफ्तार किया गया। 


इसके अलावे 24 वर्षीय गौरव राज जो गुरहट्टा खाजेकला पटना सिटी का रहने वाला है। जो मोबाइल सिम का दुकानदार है। 20 वर्षीय सुभम दीवान मुहल्ला खाजेकला का रहने वाला है। वो राहुल रंजन के मोबाइल शॉप का मालिक है उसी का वो स्टाफ है। 28 वर्षीय राहुल रंजन बोरिंग केनाड रोड स्थित मिस्टर गैजेट मोबाइल शॉप का मालिक है। इन सभी को गिरफ्तार किया गया। इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसएसपी आदित्य कुमार इस पूरे प्रकरण में नामजद अभियुक्त है। आदित्य कुमार में षड्यंत्रकर्ता था इन्हें आरोपित मानकर आर्थिक अपराध इकाई आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।