ब्रेकिंग न्यूज़

फुहा फुटबॉल टूर्नामेंट: आरा एरोज ने बेरथ को ट्राईब्रेकर में हराया, समाजसेवी अजय सिंह ने दी बधाई Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता

झारखंड में 40 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने इंडियन बैंक को बनाया निशाना

झारखंड में 40 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने इंडियन बैंक को बनाया निशाना

29-Jun-2022 06:44 PM

By

JHARKHAND: झारखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लूट की बड़ी वारदात को अपराधियो ने अंजाम दिया है। मास्क पहने आए हथियारबंद अपराधियों ने बोकारो के चास थाना क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक को अपना निशाना बनाया है। बैंक में घुसकर बदमाशों ने 40 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। लूट की इस बड़ी घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। 


बताया जाता है कि अपराधी पिस्टल और देसी बम से लैस थे। घटना  की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने बैंक के भीतर रखे एक जिंदा बम को भी बरामद किया है। वही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी चंदन कुमार झा, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और बैंक के कर्मचारियों से पूरी घटना की जानकारी ली।


मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपनी पहचान छिपाने के लिए सभी अपराधियों ने बैंक में घुसने से पहले ही चेहरे पर मास्क लगा रखा था। जिस वक्त बैंक में अपराधी घुसे उस समय बैंक में ज्यादा लोग नहीं थे और इसी बात का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर पिस्टल से हमला किया गया जिससे वे घायल होकर गिर पड़े। 


जिसके बाद गार्ड और बैंक कर्मचारियों को बाथरुम में बंद कर दिया। कैशियर से चाबी लेकर अपराधियों ने लॉकर खोला और उसमें रखे सारे कैश लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। अपराधी इतने शातिर थे कि बैंक में घुसने से पहले ही इन्होंने सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काट दिया था। इस घटना के दौरान बैंक परिसर में हड़कंप मच गया। घायल सिक्योरिटी गार्ड को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि बैंक से चालीस लाख रुपये की लूट हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।