ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना

JDU ने RJD का किया नामकरण, R से राइट फॉर गुंडागर्दी..J से जॉब फॉर लैंड और D मतलब डेवलपमेंट फॉर फैमिली

JDU ने RJD का किया नामकरण, R से राइट फॉर गुंडागर्दी..J से जॉब फॉर लैंड और D मतलब डेवलपमेंट फॉर फैमिली

03-Mar-2024 09:21 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज महागठबंधन की जन विश्वास रैली हुई। रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने इस दौरान RJD का फुल फॉर्म लोगों को बताया। कहा कि R का मतलब राइट्स, J से जॉब्स और D  डेवलपमेंट होता है। लेकिन जेडीयू ने RJD के फुल फॉर्म को ही उलट दिया है। 


जेडीयू की ओर से आरजेडी का नामकरण कुछ इस तरह से किया गया। R से राइट फॉर गुंडागर्दी, J  से जॉब फॉर लैंड और D मतलब डेवलपमेंट फॉर फैमिली होता है। यही माई-बाप की पार्टी है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने जन विश्वास रैली पर जमकर निशाना साधा। कहा कि नीतीश कुमार ने पहले लालू को सलटाया अब 17 महीने में सरकार से बाहर कर तेजस्वी को भी सलटा दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने पिता के पाप से छुटकारा चाहते हैं।


पटना के गांधी मैदान आज महागठबंधन की जन विश्वास महारैली संपन्न हुई। इस महारैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, वाम दल के नेता डी राजा, माकपा के सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित कई अन्य बड़े चेहरे मंच पर मौजूद थे। 


महागठबंधन की रैली के बाद बीजेपी ने पटना में प्रेस को संबोधित करते हुए इसे जन अविश्वास रैली करार दिया। बीजेपी की पीसी में राज्यसभा सांसद भीम सिंह, एमएलसी जनक राम सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इस रैली को जन अविश्वास रैली करार दिया। 


तेजस्वी और राहुल की जोड़ी विफल रही। उन्होंने बताया कि कल 2 मार्च को औरंगाबाद और बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हुई थी जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी। कल की रैली के मुताबिक आज महागठबंधन की महारैली में एक चौथाई भीड़ भी नहीं थी। 


इस रैली का नाम जन विश्वास नहीं बल्कि बदहवास रैली होनी चाहिए थी। क्योंकि मंच पर बैठे तमाम नेता बदहवास थे। लालू यादव अपने बेटे के बारे में लोगों को बता रहे थे। मां जानकी के पिता का नाम दशरथ बता रहे थे। कम्युनिस्ट पार्टी का बयान भारतीय संस्कृति से अलग थे। यह रैली विरोधाभास से भरी थी। लालू भी अपने माथे को पीट रहे होंगे। लालू सोच रहे थे कि बीजेपी ने अपनी रैली में जो भीड़ इकट्ठा किया इसका एक चौथाई भी भीड़ तेजस्वी इकट्ठा नहीं कर पाए। विधायकों के संसाधन और भोज भात नाच गाने के बदौलत कुछ लोग पहुंचे थे। 


ये रैली परिवारवादी, सत्ता लोभी पार्टियों का जमावड़ा था। वही बीजेपी एमएलसी जनक राम ने कहा कि जन विश्वास के नाम पर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया। लालू ,तेजस्वी,राहुल गांधी, अखिलेश यादव मंच पर मौजूद थे। जनता को एकजुट दिखाने का प्रयास कर रहे थे जो विफल साबित हुआ। रैली पूरी तरह फ्लॉप थी। लालू के बयान पर जनक राम ने कहा कि बाथे और चेनारी नरसंहार का दौड़ चला गया। अब दलितों को कोई गुमराह नहीं कर सकता। 17 महीने तक सरकार में रहकर तेजस्वी यादव ने जो धन उगाही करने का काम किया उसे जनता जान चुकी है।