ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

एक लड़की के साथ 60 लोगों ने किया गैंगरेप, नशे की हालत में बनाया शिकार, शरीर पर जख्म के निशान

एक लड़की के साथ 60 लोगों ने किया गैंगरेप, नशे की हालत में बनाया शिकार, शरीर पर जख्म के निशान

06-Mar-2021 01:43 PM

By

JAMSHEDPUR : एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल झारखंड के जमशेदपुर में एक लड़की के साथ 60 लोगों ने गैंगरेप किया है. पीड़िता का आरोप है कि बंधक बनाकर एक महीने तक उसके साथ दरिंदगी की गई. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. डीएसपी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. 


घटना झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की है, जहां जमशेदपुर शहर के परसूडीह थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. 22 साल की एक लड़की ने 60 लोगों के ऊपर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि उसे सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा में बंधक बनाकर एक महीने तक सामूहिक बलात्कार किया गया है. 


यह घटना तब सामने आई जब किसी तरह पीड़ित लड़की दरिंदों के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब रही. पीड़िता ने लोगों से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीड़िता को चांडिल पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने युवती को चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़िता ने बताया कि वह सोनारी में एक परिवार के यहां दाई का काम करती है. करीब एक महीने पहले वह सब्जी लाने के लिए टेंपो में बैठी थी कि पहले से टेंपो में बैठे एक व्यक्ति ने सुई देकर उसे बेहोश कर दिया. 


इसके बाद कांदरबेड़ा स्थित एक गैरेज में उसे बंधक बनाकर रखा गया था. उसे नशे की सुई दी जाती थी. सुई देने के बाद कई युवक मिलकर उसके साथ दुष्कर्म करते थे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं. युवती ने पुलिस को बताया कि गुरुवार अहले सुबह जब युवक शौच करने कमरे से निकला तो वह किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब हो गई.


चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस गैरेज में रहने वाले युवकों से पूछताछ कर रही है. मामले की पूरी तरह से जांच के बाद ही इस सबंध में कुछ कहा जा सकता है. लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सबूत नहीं मिला है. लेकिन लड़की के शरीर पर सुई देने के निशान और आखों पर चोट के सबूत मिले हैं.


इस मामले में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया की युवती मानसिक संतुलन खो चुकी है. डॉक्टर की जांच के बाद युवती से फिर पूछताछ होगी और मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस सबंध में पुलिस फिलहाल दो युवकों से पूछताछ कर रही है.