Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक गंभीर रूप से घायल, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन नरपतगंज से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दिखाई हरी झंडी BPSC : BPSC 71वीं PT परीक्षा कल, भूल कर भी न करें यह काम; जान लीजिए आयोग का नया रूल Patna News: पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान Patna News: पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
11-Jun-2024 09:10 PM
By First Bihar
MADHUBANI: भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी ने महिला सहित 3 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार के उद्धेश्य से ले जायी जा रही 2 नाबालिग लड़कियां को भी बरामद किया है। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन इलाके से मानव तस्करों को पकड़ा गया है।
इस इलाके में भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर चैक पोस्ट ड्यूटी के दौरान की गयी कार्रवाई में सीमा स्तम्भ संख्या 284/35 से 20 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ( BR-07-P-5155) से महिला सहित 3 मानव तस्कर को 2 नाबालिग लड़कियों को नेपाल ले जाने के दौरान पकड़ा गया है।
बताया जाता है कि इन सभी को देह व्यापार के मकसद से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। इनसे पिपरोन जटही चैक पोस्ट पर पूछताछ की गयी तब पूछताछ के दौरान उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर नेपाल भाग गया। जिससे संदेह और ज्यादा गहरा गया। कमांडर ने ग्राम विकास युवा ट्रस्ट (NGO) को फोन लगाया। जिसके बाद समवाए कमांडर व एन जी ओ के द्वारा मौके पर पहुंचकर गहन पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पकड़े गए 03 अभियुक्तों में 01 महिला व 02 पुरुष है जो दो नाबालिक लड़कियों को अपने साथ नेपाल लेकर जा रहे थे। इनके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार मानव तस्करों की पहचान
1. कुंज बिहारी झा सपुत्र चिरंजीव झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।
2. रंजीत कुमार झा सपुत्र बिसवानाथ झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।
3. मुस्कान कुमारी पत्नी आनंद पासवान, R/O – तीन खुटिता अब्ब्दा स्कूल,पक्की सराई,जेल चौक मुजफ्फरपुर।
मानव तस्करों से छुड़ाई गई नाबालिग लड़कियों की पहचान
1. सबनम कुमारी(एलियास) (उम्र- 13 वर्ष) सपुत्री दिनेश पासवान, भोला चौक, पक्की सराई, मुजफ्फरपुर(बिहार)
2. सुमन कुमारी (एलियास)सपुत्री अमित चौधरी, सराय गंज टावर , दुर्गास्थान मुजफ्फरपुर(बिहार)
गिरफ्तार मानव तस्करों से गहन पूछताछ के बाद नाबालिग लड़कियों और जब्त वाहन को हरलाखी थाने को सुपुर्द किया गया है। विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए एस एस बी के अधिकारी एवं जवान लगातार अभियान चला रहे है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा I