ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत

Bihar Politics: ‘अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ तेजस्वी के विधायक ने खूब लगाए नारे, BJP बोली- अंतरआत्मा ने मजबूर किया; VIDEO

Bihar Politics: ‘अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ तेजस्वी के विधायक ने खूब लगाए नारे, BJP बोली- अंतरआत्मा ने मजबूर किया; VIDEO

22-Dec-2024 12:40 PM

By Vikramjeet

HAJIPUR: वैशाली के महुआ सीट से टिकट कटने की आशंका से सहमें आरजेडी विधायक मुकेश रौशन(RJD MLA Mukesh Raushan) ने एक भारी गलती कर दी है। पहले से ही लालू प्रसाद (Lalu Prasad yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव(Tejpratap Yadav) के निशाने पर चल रहे आरजेडी विधायक मुकेश रौशन विरोध करते-करते अचानक अमित शाह (Amit shah) के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। उनके साथ साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी कहने लगे कि ‘अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’।


दरअसल, महुआ के आरजेडी विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई है। जिसको लेकर उनकी किरकिरी होने लगी है। आरजेडी विधायक मुकेश रौशन हाजीपुर स्टेशन के सामने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर रहे थे। इस दौरान कार्यकताओं द्वारा अमित शाह मुर्दाबाद और बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगा रहे थे। तभी राजद MLA मुकेश रौशन ने सभी को चुप कराकर ‘अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ का नारा लगाने लगे।


अमित शाह के राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में आरजेडी ने शनिवार की शाम विरोध मार्च निकाला था। जिसकी अगुवाई खुद विधायक मुकेश रौशन कर रहे थे। MLA के अमित शाह की अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान कि नारा लगाते ही साथ में खड़े कार्यकता भी इसी नारा को दोहराते नजर आए। अब सोशल मीडिया पर मुकेश रौशन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आरजेडी विधायक की खूब किरकिरी हो रही है।


इसको लेकर बीजेपी का बयान सामने आया है। बीजेपी के लालगंज विधायक संजय सिंह ने कहा कि जो आत्मा की आवाज है, उसे आप दबाने की कोशिश करेंगे तो कभी न कभी उनके जुबान पर आ ही जाता है। इसीलिए आरजेडी विधायक मुकेश रौशन की जुबान पर आ गया ‘अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ तो वह सही कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कह रहे हैं इसलिए आत्मा उसको मजबूर करती है कि तुम सच बोलो, तो सच सामने आया। 


बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि तेजप्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है, हो सकता है महुआ सीट से टिकट कटने का डर उनकी जुबान पर आ गया होगा, इसलिए आरजेडी विधायक ने अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी की है। बता दें कि लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने दावा किया है कि इस बार वह महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप के इस एलान के बाद महुआ के आरजेडी विधायर मुकेश रौशन टिकट कटने के डर से सहमें हुए हैं। पिछले दिनों तो वह बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे थे।