वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज
25-May-2020 08:53 AM
By Ranjan Kumar
KAIMUR : कैमूर जिले के बिहार यूपी बॉर्डर पर सैकड़ों मुस्लिम प्रवासी मजदूर छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओ के साथ कैंप में वाहन के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं कि कौन सा करिश्मा हो जाए कि हम ईद पर अपने परिवार में अपने घर के सदस्यों के बीच पहुंच सकें। सूरत से सीतामढ़ी के लिए चले छोटे-छोटे बच्चे और महिलाओं के साथ 21 सदस्यों का परिवार भी बार्डर पर फंसा हुआ है। जहां आपबीती बताते हुए मुस्लिम परिवार रो पड़ता है। कहा जिंदगी में न देखा और ना ही पूर्वजों से सुना ऐसा मंजर, बर्बाद हो गये हम सभी।
सीतामढ़ी के रिजवान बताते हैं मैं आज सुबह में बॉर्डर पर पहुंचा कि शायद कोई वाहन मिल जाए तो अपने घर सीतामढ़ी ईद में परिवार के साथ शामिल हो जाऊंगा लेकिन यहां कोई सुविधा नहीं मिली । बताया गया कि ट्रेन कल 11 बजे दिन में जाएगी और यहां से सीतामढ़ी के लिए बस भी नहीं मिला। जब लॉक डाउन हुआ तब वहां ना खाने को था ना ही कोई पूछने वाला था। विधायक, सांसद और सरकार ने भी कोई मदद नहीं किया। जैसे तैसे कर बॉर्डर पहुंचे हैं 3 महीने और 4 महीने के बच्चे को लेकर घूम रहे हैं । रमजान का पूरा महीना निकल लिया ना वहां अफतारी मिला ना सेहरी मिला और ना ही कुछ खाने को मिला।
मेराज और रिजवान बताते हैं कि हमने चांद को अपनी नजरों से देखा और मेरे पास इतने हालात अच्छे नहीं थे कि मैं चांद देखकर नमाज अदा कर सकूं । हमने अपनी जिंदगी में ऐसा वक्त कभी नहीं देखा है और ना आगे आ सकता है। अपने पूर्वजों से भी ऐसे हालात के बारे में नहीं सुना था। हम जितने मजदूर हैं सबको सरकार ने तोड़ कर रख दिया। ना घर बचा ना बाहर बचा, बाहर हमें ऐसी नजरों से रास्ते में देखा गया जैसे हम इन्सान नहीं बल्कि जानवर हो। फेंक करके दूर से खाना खिलाया जाता था जानवरों की तरह, पुलिस वाले डंडा मारते थे। मेरे साथ 21 लोग फंसे हुए हैं सीतामढ़ी के। कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि कौन से साधन से हम लोग जाएंगे हम लोग अल्लाह से दुआ करते हैं फरिश्ता बनकर आ जाए तो हि शायद ईद पर घर पहुंच पायेंगे, समझ नहीं आ रहा है कैसे पहुंचेंगे ।
एडीएम सुमन कुमार कहा कि रविवार को तीन ट्रेन कर्मनाशा से खुली है जिसमें लगभग तीन हजार लोगों को आज भेजा गया है, सोमवार को भी ट्रेन जा रही है जो सहरसा, पूर्णिया ,कटिहार को जाएगी। बहुत से लोग ऐसे हैं जो ईद में शामिल होने के लिए आए हुए हैं उनके लिए खुशी की बात है कल उन्हें घर पहुंचने का मौका मिल जाएगा ।